हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है 'दीवार' (1976), जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, निरूपा राय, नीतू सिंह, परवीन बाबी, इफ़्तेख़ार और मदन पुरी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।