43 साल पहले सिनेमा में हुआ सबसे बड़ा चमत्कार, जब 2 सुपरस्टार पहली और आखिरी बार दिखे थे साथ

Published : Oct 01, 2025, 03:04 PM ISTUpdated : Oct 01, 2025, 04:22 PM IST
amitabh bachchan dilip kumar film shakti completed 43 years

सार

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की फिल्म शक्ति की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए हैं। 1982 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे। ये एक क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें बाप-बेटे की बीच बॉन्डिंग और नफरत को बहुत ही शानदार तरीके पेश किया  गया था।

1982 सिनेमा जगत के लिए सबसे चमत्कारी साल था। डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने वो कारनामा कर दिखाया था, जो पहले कभी किसी ने नहीं किया था। उन्होंने अपनी एक फिल्म में बॉलीवुड के दो लीजेंड स्टार्स को साथ लाया था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया था लेकिन इन 2 स्टार्स की वजह से इस मूवी को आज भी याद किया जाता है और ये कल्ट मूवीज की कैटेगिरी में आती है। ये मूवी है शक्ति है, जिसमें अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार पहली और आखिरी बार साथ नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए हैं। ये 1 अक्टूबर 1982 को रिलीज हुई थी।

फिल्म शक्ति को लेकर क्या बोले थे रमेश सिप्पी

शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने सालों पहले लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'मुझे लगा था कि ये बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाना वाली एक शानदार फिल्म होगी। दोनों लीजेंड स्टार्स यानी अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ आने से ये फिल्म अपने आप में अद्भुत और पूरी तरह से अलग होगी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। पर इसे आज भी पसंद किया जाता है'।

ये भी पढ़ें... Box Office: 9 महीने में रिलीज हुईं 1214 मूवी, 7 फिल्म इंडस्ट्री में किसने की सबसे ज्यादा कमाई

रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

- बॉलीवुड इंडस्ट्री में रमेश सिप्पी ही एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार को एक साथ पर्दे पर लाए थे। ये चमत्कार दूसरा कोई फिल्ममेकर नहीं कर पाया था।

- कम ही लोग जानते हैं अमिताभ बच्चन ने फिल्म की कहानी सुनकर इसमें काम करने के लिए तुरंत हां कह दिया था। उन्हें बाप-बेटी के रिश्ते पर बन रह इस मूवी की कहानी काफी पसंद आई थी।

- बताया जाता है कि बाद में अमिताभ बच्चन ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। दरअसल, जब रमेश सिप्पी ने बताया कि फिल्म में उनके पिता का रोल दिलीप कुमार कर रहे हैं, तो उन्होंने मना कर दिया था। उन्हें लगा था कि वे कैसे इतने बड़े स्टार के साथ स्क्रिन शेयर कर सकते हैं।

- रिपोर्ट्स की मानें तो जब दिलीप कुमार को पता चला कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है तो उन्होंने तुरंत बिग बी को फोन लगाकर कहा था- 'अमित तुम इस फिल्म के लिए मना मत कहना। मैं तुम्हारे साथ फिल्म करना चाहता हूं और तुमसे बहुत कुछ सीखना चाहता हूं।' दिलीप साहब की बात सुनकर बिग बी फिर मना नहीं कर पाए थे।

- अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान जैसे ही वो दिलीप कुमार को देखते थे तो अपने डायलॉग्स भूल जाते थे। दिलीप साहब की आंखों में कुछ ऐसा जादू था वे हड़बड़ा जाते थे।

ये भी पढ़ें... Drishyam 3: अजय देवगन की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट, रिलीज डेट का भी खुलासा

- फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन वाला किरदार पहले राज बब्बर करने वाले थे। उन्होंने फिल्म के लिए एडवांस भी ले लिया था। हालांकि, बाद में बिग बी ने इसमें काम करने के लिए हामी भरी और राज बब्बर को हटा दिया गया।

- राखी गुलजार ने कहा थी कि कई लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाने से उनका करियर बर्बाद हो जाएगा, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की क्योंकि वो दिलीप कुमार के साथ काम करना करना चाहती थीं। फिल्म में वे उनके पति बने थे।

- फिल्म शक्ति की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। इसका बजट 3.5 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का बिजनेस किया था। ये तमिल फिल्म थंगप्पाथक्कम से इंस्पायर्ड थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!