48 साल पहले क्या था अमिताभ-रेखा के उस सीन में, जिसे देख इनका दिल हुआ था लहूलुहान

अमिताभ और रेखा के लव सीन ने जया बच्चन को रुला दिया था? 'मुक़द्दर का सिकंदर' के ट्रायल शो का दिलचस्प किस्सा। विनोद खन्ना के साथ हुआ हादसा भी जानें।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 27, 2024 7:51 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आइकॉनिक फिल्म मुकद्दर का सिकंदर (Muqaddar Ka Sikandar) की रिलीज को 48 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 27 अक्टूबर 1978 को रिलीज हुईं थी। डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की यह मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म में अमिताभ के साथ विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भी लीड रोल में थे। आपको बता दें कि जब मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई थी तो अमिताभ-विनोद का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोलता था। फिल्म में अमिताभ के साथ रेखा की भी केमिस्ट्री देखने को मिली थी, लेकिन फिल्म में अमिताभ-रेखा के लव मेकिंग सीन को देखकर एक के दिल को गहरी चोट पहुंची थी। आखिर कौन था यह शख्स, आइए जानते हैं पूरा किस्सा...

रेखा ने किया था खुलासा

70 के दशक में अमिताभ बच्चन बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए थे। वैसे तो पर्दे पर उनकी जोड़ी कई हीरोइनों के साथ जम रही थी, लेकिन रेखा के साथ उनको स्क्रीन पर देखना हर कोई पसंद करता था। ऐसे में 1978 में फिल्म मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई, जिसमें रेखा भी थी। फिल्म में अमिताभ-रेखा का लव मेकिंग देखकर जया बच्चन का दिल रो पड़ा था। इसका खुलासा खुद रेखा ने किया था। रेखा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म का ट्रायल शो हुआ था। इसमें अमिताभ के पेरेंट्स के साथ पत्नी जया भी मूवी देखने आईं थीं। वे सभी सबसे आगे वाली लाइन में बैठे थे, जबकि रेखा प्रोडक्शन रूम में बैठी थी। रेखा ने बताया था कि वे जहां बैठी थी वहां से वे सबकुछ देख सकती थीं। रेखा ने बताया था कि जब स्क्रीन पर बिग बी के साथ उनका लव सीन आया तो उन्होंने जया की आंखों में आंसू देखें थे। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बातें फैल गई थी कि अमिताभ ने फिल्म मेकर्स से कह दिया है कि अब वो रेखा के साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि, तीनों यानी अमिताभ-रेखा और जया आखिरी बार फिल्म सिलसिला में नजर आए थे।

Latest Videos

अमिताभ बच्चन की वजह से लगी थी विनोद खन्ना को चोट

फिल्म से जुड़ा एक किस्सा अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक सीन में उनको विनोद खन्ना की तरफ ग्लास फेंकना था और उनको झुकना था। जैसे ही प्रकाश मेहरा ने इशारा किया अमिताभ ने पूरी ताकत से ग्लास फेंका और विनोद झुक नहीं पाए और ग्लास सीधे उनकी ठुड्डी पर लगा। वे घायल हो गए और पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया था। ये देखकर खुद बिग बी घबरा गए थे। उन्होंने इसके लिए विनोद से कई बार माफी भी मांगी थी।

हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म मुकद्दर का सिकंदर

मुकद्दर का सिकंदर 1978 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी और अब तक की सबसे बड़ी दिवाली ब्लॉकबस्टर भी कही जाती है। शोले और बॉबी के बाद यह 70 के दशक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी थी। मुकद्दर का सिकंदर सोवियत संघ में भी ब्लॉकबस्टर रही थी। 26वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म को बेस्ट मूवी सहित नौ अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन किसी भी कैटेगिरी में फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिला। इसे तेलुगु में प्रेमा तरंगलु (1980) और तमिल में अमारा कावियाम (1981) नाम से बनाया गया था। यह आखिरी फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना एक साथ नजर आए थे।

ये भी पढ़ें…

बैक-टू-बैक TV पर धमाका, 8 नए Show मचाएंगे धमाल, एक का 6 साल बाद कमबैक

ननद-भाभी बनीं दिवाली पार्टी की शान, गहरे गले की चोली में छाई गई तमन्ना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अब हमारे ही रास्ते पर आ गई है BJP' मुस्कुराकर ये क्या कह गए अखिलेश यादव #Shorts
अयोध्या दीपोत्सव 2024: आसमान में जगमगाएगी 600 फीट ऊंची आतिशबाजी!
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan
अचानक क्यों गुस्सा हो गए रणबीर कपूर #Shorts
राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह, कहा- फौरन कर लें ये काम । Salman Khan । Rakesh Tikait