जानिए अब कहां है अमिताभ बच्चन की 'शहंशाह' की स्टील की भुजा वाली जैकेट, बिग बी ने खुद किया खुलासा

अमिताभ बच्चन इन दिनों उस चोट से रिकवर हो रहे हैं, जो उन्हें फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर लगी थी। इस बीच उन्होंने 1988 में आई फिल्म 'शहंशाह' में उनके द्वारा पहनी गई जैकेट के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'शहंशाह' (Shehanshah) में स्टील की बांह वाली जैकेट पहनी थी, जिसकी खूब चर्चा रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वह जैकेट कहां है? खुद बिग बी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी वह आइकॉनिक जैकेट अब सऊदी अरब में उनके एक दोस्त के पास है। अमिताभ के मुताबिक़, उन्होंने यह जैकेट खुद उस दोस्त को गिफ्ट की है।

ऐसे हुआ स्टील जैकेट का खुलासा

Latest Videos

दरअसल, सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के एक फैन ने शहंशाह की जैकेट गिफ्ट के तौर पर मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया था। बाद में खुद बिग ई ने इस ट्वीट पर रिएक्ट किया। तुर्की अल शेख नाम के इस फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "अमिताभ बच्चन लीजेंड्री और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सर्वकालिक सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक है, आप ना केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के गौरव हैं। आपने जो तोहफा भेजा है, उसके लिए शुक्रिया।" फैन ने इसके साथ शहंशाह से अमिताभ बच्चन के एक सीन और एक पोस्टर को भी साझा किया है, जिसमें वे स्टील की बांह वाली जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

फैन को जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा है, "मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपको स्टील की बांह वाली जैकेट मिल गई है, जिसे मैंने शहंशाह में पहना था। किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि मैंने इसे फिर से कैसे प्राप्त किया।"

चोट से रिकवर हो रहे अमिताभ 

महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर हुई इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ब्लॉग में बताया था कि चोट के कारण उन्हें बेहद दर्द हो रहा है। हालांकि, वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। बिग बी ने लिखा था, "पसली की अपनी दर्दनाक यात्रा जारी है, लेकिन पैर के अंगूठे पर अलग दर्द है तो पसली से ज्यादा ध्यान खींचता है। इसलिए पसली से हटकर ध्यान पैर के अंगूठे पर चला जाता है।"

रुकी हुई है फिल्म की शूटिंग

बता दें कि अमिताभ बच्चन की चोट के कारण 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग फिलहाल होल्ड पर चल रही है। नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ के अलावा दीपिका पादुकोण और प्रभास की भी मुख्य भूमिका होगी। लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बन रही इस फिल्म को मेकर्स जनवरी 2021 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

और पढ़ें…

बैक टू बैक 5 फ्लॉप देने के बाद फिर सिनेमाघरों में लौट रहे अक्षय कुमार, जानिए कब रिलीज हो रही उनकी नई फिल्म

सलमान खान को मिली धमकी ने उड़ाई सलीम खान की नींद, लेकिन बेपरवाह सुपरस्टार को नहीं पड़ रहा फर्क

VIRAL VIDEO: बिना ID दिखाए एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे करन जौहर, सिक्योरिटी ने रोका तो उतर गया चेहरा

रेलवे स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप तो एडल्ट स्टार ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, जानिए आखिर ऐसा क्या कह गईं?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit