अमिताभ बच्चन की नातिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस अंदाज़ में हुई स्पॉट, नव्या नवेली से फैंस ने कहा - और कोई नहीं मिला

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली रविवार को एक साथ नजर आए । रूमर्स कपल को एयरपोर्ट पर साथ- साथ देखा गया। दोनों व्हाइट मैचिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Navya Naveli spotted with her boyfriend Siddhant Chaturvedi : सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से इंटरनेट पर तैर रही हैं । हालांकि कम ही मौकों पर इस कपल को देखा गया है, दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट को लाइक और कॉमेन्ट करते रहते हैं । 4 जून को, कथित लवबर्ड्स एयरपोर्ट पर एक साथ देखे गए ।

नव्या नवेली और सिद्धांत चतुर्वेदी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट 

Latest Videos

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा रविवार एक साथ नजर आए । रूमर्स कपल को एयरपोर्ट को साथ- साथ देखा गया। पैपराजी मानव मंगलानी के मुताबिक, वे गोवा से लौट रहे थे । दोनों व्हाइट मैचिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे थे । पैपराजी को तस्वीरें क्लिक करता देख सिद्धांत ने अपना चेहरा नकाब से कवर कर लिया लिया था। बावजूद इसके पैप्स ने दोनों को एक साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैद कर लिया।

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर पॉप्युलर है कपल

इंडस्ट्री में काफी समय से अफवाहें हैं कि एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले दोनों को शायद ही कभी एक साथ स्पॉट किया गया हो। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर मैचिंग पोस्ट करते देखे गए हैं। कई बार तो ये पोस्ट हटाई भी गई हैं।

सिद्धांत ने रुमर डेटिंग गर्ल के बारे में कही थी ये बात

अपनी आखिरी फिल्म फोन भूत का प्रचार करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद को सिंगल बताया था । एक इंटरव्यू में सिद्धांत और उनके को- आर्टि्सट ईशान खट्टर को अपने बारे में एक अफवाह शेयर करने के लिए कहा गया था, जो वे चाहते थे कि सच हो जाए । इस पर सिद्धांत ने कहा, 'कि मैं डेट कर रहा हूं, किसी को देख रहा हूं। काश यह सच होता।" वहीं ईशान ने कहा कि वह चाहता है कि उसकी लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ के बारे में रिपोर्ट सच हो।

सिद्धांत का वर्क फ्रंट

सिद्धांत को आखिरी बार फोन भूत में देखा गया था, जिसमें कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर भी थे। उनके पास जोया अख्तर की 'खो गए हम कहा' भी है। इस फिल्म में वह गहराइयां की को- आर्टिस्ट अनन्या पांडे के साथ नज़र आएंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना