'ख़ून भरी मांग' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस सुलोचना लटकर का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सुलोचना लटकर ने बॉलीवुड में 4 दशक तक काम किया था। उन्होंने और निरूपा रॉय ने मां के किरदारों से ख्याति हासिल की थी। उन्हें 'देवर', 'जॉनी मेरा नाम', 'आज़ाद', 'अंदर बाहर' और 'ख़ून भरी मांग' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अदाकारा सुलोचना लटकर का निधन हो गया है। वे 94 साल की थीं और कुछ समय से बीमार थीं। मुंबई के सुश्रुषा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुलोचना को उम्र संबंधी बीमारियां थीं। उनकी मौत से कुछ घंटे पहले ही उनकी बेटी कंचन घाणेकर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी मां को सांस लेने में दिक्कत और अन्य उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने यह भी कहा था कि सुलोचना की हालत बिगड़ती जा रही थी।

सोमवार को होगा सुलोचना लटकर का अंतिम संस्कार

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिग्गज एक्ट्रेस की हालत शनिवार से बिगड़नी शुरू हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सेहत बिगड़ने के बाद से उन्हें लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी।बताया जा रहा है कि सुलोचना लटकर का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के दादर श्मशान घाट पर किया जाएगा।

इसी साल मार्च में भी बीमार पड़ी थीं सुलोचना लटकर

इसी साल मार्च में भी सुलोचना की तबियत बिगड़ी थी। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और तीन सप्ताह तक उनका इलाज चला था और वे ठीक होकर घर लौट गई थीं।

सुलोचना लटकर ने मराठी में 50 तो हिंदी में 250 से ज्यादा फ़िल्में की

बात सुलोचना के करियर की करें तो उन्होंने मराठी सिनेमा में 50 और हिंदी सिनेमा में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। 1946 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था। उन्होंने 1946 से 1961 तक मराठी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। उनकी पॉपुलर मराठी फिल्मों में 'सासुरवास', 'मीठ भाकर' और संगत्ये एका' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'हीरा', 'झूठा', 'एक फूल चार कांटे', 'सुजाता', 'मेहरबान', 'चिराग' और 'भाई बहन' जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हिंदी फिल्मों में सुनील दत्त, देव आनंद और राजेश खन्ना के मां के रोल से पहचान बनाई थी।

और पढ़ें…

सिर चढ़कर बोल रहा खेसारी लाल यादव की 'संघर्ष 2' के पहले गाने का जादू, 24 घंटे में ही मिल गए इतने व्यूज

साउथ स्टार शर्वानंद ने कर ली शादी, किसी हीरोइन नहीं, बल्कि इस लड़की को बनाया हमसफ़र

सादगी में भी कहर ढाती हैं मलयालम सिनेमा की ये 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

आतंकवाद और जिहाद पर एक और करारी चोट, देखें '72 हूरें' का धमाकेदार टीजर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना