‘Zara Hatke Zara Bachke’ आई कैटरीना कैफ को पसंद, विक्की कौशल ने पत्नी की तारीफ पर दिया दिल छू लेने वाला रिप्लाई

Published : Jun 04, 2023, 10:43 AM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 10:47 AM IST
vicky kaushal talk about katrina kaif

सार

कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘Zara Hatke Zara Bachke’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें विक्की और सारा अली खान नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इसपर लिखा: “अब सिनेमाघरों में, पूरी टीम को बधाई, इतने दिल से बनाई गई फिल्म । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, ‘Zara Hatke Zara Bachke’ । विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म थिएटर में दर्शकों को खींच पाने में सफल हुई है । वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को भी ये मूवी पसंद आई है। वे अपने पति विक्की कौशल के लिए चीयरलीडर बन गईं हैं। कैफ ने उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ZHZB' की जमकर तारीफ की है।

कैटरीना कैफ ने ‘Zara Hatke Zara Bachke’ का पोस्टर किया शेयर

कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘Zara Hatke Zara Bachke’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें विक्की और सारा अली खान नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इसपर लिखा: “अब सिनेमाघरों में, पूरी टीम को बधाई, इतने दिल से बनाई गई फिल्म ।

विक्की कौशल ने पत्नी की पोस्ट पर किया दिल छू लेने वाला रिएक्ट

पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की इस पोस्ट पर विक्की कौशल  (Vicky Kaushal ) ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ के मैसेज को रीपोस्ट किया है । उन्होंने अपनी फिल्म का सॉन्ग 'फिर और क्या चाहिए' भी अपनी पत्नी को डेडिकेट किया है । विक्की कौशल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में गाने की एक लाइन लिखी: "तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए।"

 

सरकारी स्कीम का फायदा लेने दंपत्ति उठाती है ये कदम

लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी, विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' इंदौर के एक खुशहाल शादीशुदा जोड़े कपिल और सौम्या की कहानी है, जो एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं । हालांकि दोनों सरकारी स्कीम की फायदा लेने के लिए एक दिन तलाक लेने का फैसला करते हैं । दरअसल दोनों अपना मकान लेना चाहते हैं। इसके लिए वेकई जुगत भिड़ाते हैं। अंत में तलाक के बाद के बेनीफिट लेने के लिए एक दूसरे से डिवोर्स लेने का फैसला करते हैं । उनके परिवार को इसके बारे में पता चल जाता है। इस बीच कॉमेडी फिर इमोशनल पार्ट की शुरुआत होती है।

ये भी पढ़ें- 

700 Cr की Adipurush को लेकर मेकर्स का माइंड गेम, प्रभास की फिल्म को HIT कराने 1 नया पैंतरा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी