700 Cr की Adipurush को लेकर मेकर्स का माइंड गेम, प्रभास की फिल्म को HIT कराने 1 नया पैंतरा

Published : Jun 04, 2023, 08:52 AM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 09:11 AM IST
film adipurush action trailer out on 6 june

सार

Adipurush Action Trailer out On 6 June: साउथ एक्टर प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज हो अब कुछ दिन ही बाकी है। मेकर्स ने फिल्म को एक नया पैंतरा आजमाने का प्लान बनाया है। फिल्म का दूसरा एक्शन से भरपूर ट्रेलर 6 जून को रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर प्रभास ( Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फिल्म को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है। इसी एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने एक नया पैंतरा आजमाने का प्लान बनवाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स इसका एक एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। यह ट्रेलर 6 जून को एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने जा रही है।

तिरुपति में मेगा इवेंट में लॉन्टच होगा Adipurush का एक्शन ट्रेलर

आदिपुरुष से जुड़े से एक सूत्र ने बताया कि फिल्म टीम 6 जून को फैन्स और मीडिया की मौजूदगी में तिरुपति में एक मेगा इवेंट में एक्शन से भरपूर 2 मिनट 27 सेकंड का ट्रेलर लॉन्च करेगी। जहां पहला ट्रेलर श्री राम की भावनाओं के बारे में था, वहीं दूसरा बड़े पैमाने पर एक्शन से भरपूर होगा। सूत्र का कहना है कि नया ट्रेलर भगवान राम और उनकी दासता, रावण के बीच महाकाव्य लड़ाई पर बेस्ड होगा। इस मौके पर ओम राउत के साथ फिल्म की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि आदिपुरुष का एक्शन ट्रेलर फिल्म की रिलीज का काउंटडाउन शुरू करेगा और एडवांस बुकिंग के बारे में भी जानकारी देगा।

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म Adipurush

आदिपुरुष ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म है। इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है और निर्माता इसकी थिएट्रिकल रिलीज को लेकर काफी उत्सुक हैं। बता दें कि फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सनोन सीता, सैफ अली खान रावण, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाएंगी और 16 जून को 2डी और 3डी में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 जून से शुरू हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें...

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

उस रात सबकुछ लुटा बैठी थी रेखा जब जया बच्चन ने Big B को लेकर कहा था ये

4 महीने के बेटे को खोकर कंकाल बन गई थी ये हीरोइन, खुलासा कर उड़ाए होश

BOX OFFICE पर Flop क्वीन है सोनाक्षी सिन्हा, अपने दम पर नहीं दी 1 HIT

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी