उस रात सबकुछ लुटा बैठी थी रेखा जब जया बच्चन ने Big B को लेकर कहा था ये
Bollywood Jun 03 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन-जया की शादी को हुए 50 साल
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया की शादी को 50 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 1973 में शादी की थी। दोनों की शादी आनन-फानन में हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
जया-अमिताभ बच्चन के बीच सबकुछ ठीक रहा
शादी के दोनों अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा। कपल ने शादी के बाद कुछ फिल्में भी साथ की।
Image credits: instagram
Hindi
रेखा की हुई बिग बी की लाइफ में एंट्री
अमिताभ बच्चन और रेखा ने पहले बार 1976 में आई फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे।
Image credits: instagram
Hindi
रेखा-अमिताभ बच्चन के अफेयर के किस्से
दो अनजाने के बाद अमिताभ बच्चन-रेखा ने और फिल्मों में साथ काम किया और दोनों के अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां बने। यह बात जया बच्चन के कानों तक भी पहुंची।
Image credits: instagram
Hindi
जया बच्चन ने रेखा को घर बुलाया
जब बिग बी और रेखा के प्यार किस्सों की चर्चा कुछ ज्यादा ही होने लगी तो जया बच्चन ने एक दिन रेखा को घर डिनर पर बुलाया। यह तब हुआ जब बिग बी शहर में नहीं थे।
Image credits: instagram
Hindi
जया बच्चन के घर डिनर पर पहुंची रेखा
जया बच्चन ने जब रेखा को डिनर पर बुलाया तो वह काफी घबराई हुईं थी। हालांकि, वह जया के घर पहुंची तो उनका बहुत ही सादगी के साथ स्वागत किया।
Image credits: instagram
Hindi
जया-रेखा ने साथ डिनर किया, बातें कीं
रेखा ने जया बच्चन के साथ डिनर किया। इधर-उधर की ढेर सारी बातें कीं। इस दौरान बिग बी का जिक्र कहीं नहीं हुई।
Image credits: instagram
Hindi
फिर जया बच्चन ने कहीं 1 बात
खाना खाकर जब रेखा लौटी तो दरवाजे तक उन्हें छोड़ने आई जया बच्चन ने कहा- कुछ भी हो मैं अमित को नहीं छोडूंगी। यह सुनकर रेखा के होश उड़ गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी से अलग हो गई थी रेखा
जया बच्चन की बातों से रेखा को अंदाजा हो गया था कि वह उनके और बिग बी के बीच की बातें जान गई है। इसके बाद रेखा ने अपना रास्ता बदल लिया था।