Hindi

उस रात सबकुछ लुटा बैठी थी रेखा जब जया बच्चन ने Big B को लेकर कहा था ये

Hindi

अमिताभ बच्चन-जया की शादी को हुए 50 साल

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया की शादी को 50 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 1973 में शादी की थी। दोनों की शादी आनन-फानन में हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

जया-अमिताभ बच्चन के बीच सबकुछ ठीक रहा

शादी के दोनों अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा। कपल ने शादी के बाद कुछ फिल्में भी साथ की।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा की हुई बिग बी की लाइफ में एंट्री

अमिताभ बच्चन और रेखा ने पहले बार 1976 में आई फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा-अमिताभ बच्चन के अफेयर के किस्से

दो अनजाने के बाद अमिताभ बच्चन-रेखा ने और फिल्मों में साथ काम किया और दोनों के अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां बने। यह बात जया बच्चन के कानों तक भी पहुंची।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन ने रेखा को घर बुलाया

जब बिग बी और रेखा के प्यार किस्सों की चर्चा कुछ ज्यादा ही होने लगी तो जया बच्चन ने एक दिन रेखा को घर डिनर पर बुलाया। यह तब हुआ जब बिग बी शहर में नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

जया बच्चन के घर डिनर पर पहुंची रेखा

जया बच्चन ने जब रेखा को डिनर पर बुलाया तो वह काफी घबराई हुईं थी। हालांकि, वह जया के घर पहुंची तो उनका बहुत ही सादगी के साथ स्वागत किया।

Image credits: instagram
Hindi

जया-रेखा ने साथ डिनर किया, बातें कीं

रेखा ने जया बच्चन के साथ डिनर किया। इधर-उधर की ढेर सारी बातें कीं। इस दौरान बिग बी का जिक्र कहीं नहीं हुई।

Image credits: instagram
Hindi

फिर जया बच्चन ने कहीं 1 बात

खाना खाकर जब रेखा लौटी तो दरवाजे तक उन्हें छोड़ने आई जया बच्चन ने कहा- कुछ भी हो मैं अमित को नहीं छोडूंगी। यह सुनकर रेखा के होश उड़ गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बी से अलग हो गई थी रेखा

जया बच्चन की बातों से रेखा को अंदाजा हो गया था कि वह उनके और बिग बी के बीच की बातें जान गई है। इसके बाद रेखा ने अपना रास्ता बदल लिया था।

Image credits: instagram

सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने किया ऐसे इज़हार

नोरा फतेही ने किया हुक्का बार में काम, इस वजह से कमरे में रहती थीं बंद

मौनी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, PHOTOS शेयर कर फ्लॉट किया SEXY फिगर

करीना के बाथरूम में था सलमान का पोस्टर, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ दिया