सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के बीच बढ़ी नजदीकियां
सोनाक्षी सिन्हा और उनके रूमर बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ।
Image credits: sonakshi sinha instagram
Hindi
ज़हीर इकबाल ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
ज़हीर ने अलग-अलग मौकों से सोनाक्षी के साथ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं । उन्होंने शत्रुघन सिन्हा की बेटी के बर्थडे पर लंबा नोट लिखा है ।
Image credits: sonakshi sinha instagram
Hindi
जहीर इकबाल ने सोनाक्षी से किया इज़हार
जहीर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना । हमेशा खुश रहो। आई लव यू।" पोस्ट पर सोनाक्षी और जहीर के करीबी सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
Image credits: sonakshi sinha instagram
Hindi
सोनाक्षी सिन्हा ने इस तरह किया रिएक्ट
सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर इकबाल के आईलवयू वाले मैसेज के रिप्लाई में हार्ट इमोजी शेयर किए हैं ।
Image credits: sonakshi sinha instagram
Hindi
सोनाक्षी और ज़हीर पहले भी कर चुके इकरार
सोनाक्षी और ज़हीर इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ चुके हैं।
Image credits: sonakshi sinha instagram
Hindi
सोनाक्षी सिन्हा ने नहीं किया कंफर्म
सोनाक्षी और ज़हीर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि इकबाल के हालिया पोस्ट ने इस पर एक बार फिर बड़ा हिंट दिया है।
Image credits: sonakshi sinha instagram
Hindi
सलमान खान के साथ किया डेब्यू
सोनाक्षी औरज़हीर दोनों ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है । जहां सोनाक्षी ने 2010 में दबंग के साथ अपनी शुरुआत की, वहीं ज़हीर की पहली फिल्म 2019 में नोटबुक थी।