नोरा फतेही ने एक बातचीत में बताया कि बुलियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने कई ऑड जॉब किए। फिर जब वे हुक्का बार में काम करने लगीं तो उन्होंने अपने डांसिंग स्किल्स को सुधारा।
नोरा फतेही कहती हैं, "मुझे जो भी मौके मिले, अंतिम पलों में मिले। शुक्र है कि मैं तैयार थी। मैं दूसरी लड़कियों की तरह बाहर जाकर सोशलाइज नहीं होती थी और ना ही मेरा कोई बॉयफ्रेंड था।"
नोरा फतेही बताती हैं, "मैं हर दिन खुद को कमरे में बंद रखती थी। भाषा सीखती थी, अपने कमरे में टीवी देखती थी और प्रैक्टिस करती थी।"
बकौल नोरा, "मैंने अपने भाई की शादी, बर्थडे, सबकुछ मिस किया। इसलिए लोग कहते थे-तुम अगली कटरीना कैफ बनना चाहती हो?"
नोरा फतेही के मुताबिक़, वे हेलन के डांसिंग स्किल्स की कायल हैं और उनके डांस वीडियो देखकर उन्होंने काफी सीखा है। मौका मिला तो वे उनकी बायोपिक करना चाहेंगी।
नोरा फतेही ने 2014 में फिल्म 'रोर' से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें 'भारत', ‘बाटला हाउस’, 'भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।