Hindi

नोरा फतेही ने किया हुक्का बार में काम, इस वजह से कमरे में रहती थीं बंद

Hindi

नोरा फतेही ने किए कई छोटे-मोटे काम

नोरा फतेही ने एक बातचीत में बताया कि बुलियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने कई ऑड जॉब किए। फिर जब वे हुक्का बार में काम करने लगीं तो उन्होंने अपने डांसिंग स्किल्स को सुधारा।

Image credits: Instagram
Hindi

जो मौके मिले, उनके लिए तैयार थीं नोरा फतेही

नोरा फतेही कहती हैं, "मुझे जो भी मौके मिले, अंतिम पलों में मिले। शुक्र है कि मैं तैयार थी। मैं दूसरी लड़कियों की तरह बाहर जाकर सोशलाइज नहीं होती थी और ना ही मेरा कोई बॉयफ्रेंड था।"

Image credits: Instagram
Hindi

मैं खुद को कमरे में बंद रखती थी : नोरा फतेही

नोरा फतेही बताती हैं, "मैं हर दिन खुद को कमरे में बंद रखती थी। भाषा सीखती थी, अपने कमरे में टीवी देखती थी और प्रैक्टिस करती थी।"

Image credits: Instagram
Hindi

भाई की शादी तक में शामिल नहीं हुईं नोरा

बकौल नोरा, "मैंने अपने भाई की शादी, बर्थडे, सबकुछ मिस किया। इसलिए लोग कहते थे-तुम अगली कटरीना कैफ बनना चाहती हो?"

Image credits: Instagram
Hindi

हेलन की बायोपिक करना चाहती हैं नोरा

नोरा फतेही के मुताबिक़, वे हेलन के डांसिंग स्किल्स की कायल हैं और उनके डांस वीडियो देखकर उन्होंने काफी सीखा है। मौका मिला तो वे उनकी बायोपिक करना चाहेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

9 साल से फिल्मों में एक्टिंग हैं नोरा फतेही

नोरा फतेही ने 2014 में फिल्म 'रोर' से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें 'भारत', ‘बाटला हाउस’,  'भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image Credits: Instagram