Hindi

सारा अली खान ने ऐसे पाई पतली कमर, 1 चीज से किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Hindi

96 किलो था सारा अली खान का वजन

आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा अली खान का वजन कभी 96 किलो हुआ करता था। उनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

इसलिए बढ़ा था सारा अली खान का वजन

सारा अली खान ने खुद खुलासा किया था कि बचपन में उनका वजन PCOD (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) नाम की एक बीमारी की वजह से बढ़ा था।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

फिट होने के लिए सारा अली खान ने की मेहनत

सारा अली खान ने अपना वजन करने के लिए खूब मेहनत की। उन्होंने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया, साथ ही रेग्यूलर एक्सरसाइज भी की।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

सारा अली खान ने बंद किया इन चीजों को खाना

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वेट लॉस करने के लिए उन्होंने मिल्क, शुगर और कार्बोहाइड्रेट्स खान बंद कर दिया था।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

सारा अली खान ने खोला फिटनेस सीक्रेट

सारा अली खान ने अपना फिटनेस सीक्रेट शेयर करते हुए बताया था कि वह सुबह उठकर रोज गरम पानी पीती है ताकि पाचन हो सके।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

सारा अली खान की पतली कमर का राज

सारा अली खान ने बताया कि वह रोज मॉर्निंग वॉक करतीं हैं। इसके अलावा साइकिंग करने से उनकी चर्बी कम होती है। इससे उन्हें टोन फिगर मिला।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

इन एक्सरसाइज को करती है फॉलो

सारा अली खान पिलाटे सेशन कभी भी मिस नहीं करती हैं। इसके अलावा वह सूर्य नमस्कार और प्राणायाम भी रेग्यूलर करतीं हैं। पेट की चर्बी कम करने हार्डकोर इंटेंसिव कार्डियो भी करती हैं।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

फिट रहने के लिए सारा अली खान की डाइट

सारा अली खान अपने टोन फिगर को परफैक्ट रखने के लिए ऐसी चीजों खाती हैं जिसमें विटामिन्स, फाइबर और मिनरल्स भरपूर मात्रा में हो।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

ऐसा है सारा अली खान का वर्कआउट रुटीन

सारा अली खान हफ्ते में 6 दिन जमकर वर्कआउट करती है और खूब पसीना बहाती हैं। संडे को वह आराम करतीं हैं और अपनी पसंद का खाना खाती हैं।

Image credits: sara ali khan instagram
Hindi

सारा अली खान ने घटाया था 40 Kg वजन

सारा अली खान शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना 40 किलो वजन कम किया था। आज भी वह रेग्यूलर जिम जाकर वर्कआउट करतीं हैं।

Image credits: sara ali khan instagram

5 मूवीज पर टिका है Flop अक्षय कुमार का सबकुछ, 1 का बजट पठान से ज्यादा

उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा घर, जानें 4 मंजिला मकान की कीमत

हसीनाओं ने दिखाए अपने डिफरेंट लुक्स, देखें सोशल मीडिया की टॉप 8 PHOTOS

सेलेब्स ने दिखाया अपना स्टाइलिश लुक, देखें सोशल मीडिया की टॉप PHOTOS