Hindi

करीना के बाथरूम में था सलमान का पोस्टर, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ दिया

Hindi

करीना कपूर ने बाथरूम में लगाया था सलमान खान का पोस्टर

सलमान खान ने एक बातचीत में बताया था कि करीना कपूर ने अपने बाथरूम में उनका बड़ा सा पोस्टर लगा रखा था। उनके मुताबिक़, उन्हें इस बात की जानकारी करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कब का है सलमान खान का यह किस्सा

सलमान के मुताबिक़, यह तब की बात है, जब उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' आई थी और वे करिश्मा कपूर संग फिल्म 'निश्चय' कर रहे थे, जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान ने आखिर क्या कुछ कहा था?

इंटरव्यू में सलमान ने कहा था, "इन्होंने (करिश्मा कपूर) मुझे बताया कि मेरी छोटी बहन बेबो के बाथरूम में एक बड़ा सा पोस्टर है आपका। मैं तो बड़ा खुश हो गया कि चलो यार...।"

Image credits: Instagram
Hindi

फिर राहुल रॉय से बदल दिया गया सलमान का पोस्टर

सलमान ने आगे कहा, "उसके (निश्चय) दो-तीन महीने बाद एक और पिक्चर रिलीज हुई 'आशिकी'। मेरा पोस्टर उतारा नहीं गया, फाड़ा गया और राहुल रॉय का पोस्टर लगाया गया।"

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा ने कहा- सलमान अब तुम्हारा पोस्टर नहीं है

सलमान ने बताया था, "ये (करिश्मा) आकर मुझे बता देतीं हैं कि सलमान बेबो के बाथरूम में अब तुम्हारा पोस्टर नहीं है, वहां राहुल रॉय का पोस्टर है।"

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान संग खास है करीना-करिश्मा की दोस्ती

करीना-करिश्मा की सलमान संग खास दोस्ती है। करिश्मा ने सलमान के साथ 'बीवी नं.1' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' जैसी और करीना ने उनके साथ 'बॉडीगार्ड' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में की हैं।

Image credits: Instagram

BOX OFFICE पर Flop क्वीन है सोनाक्षी सिन्हा, अपने दम पर नहीं दी 1 HIT

सारा अली खान ने ऐसे पाई पतली कमर, 1 चीज से किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

5 मूवीज पर टिका है Flop अक्षय कुमार का सबकुछ, 1 का बजट पठान से ज्यादा

उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा घर, जानें 4 मंजिला मकान की कीमत