करीना के बाथरूम में था सलमान का पोस्टर, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ दिया
Bollywood Jun 02 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
करीना कपूर ने बाथरूम में लगाया था सलमान खान का पोस्टर
सलमान खान ने एक बातचीत में बताया था कि करीना कपूर ने अपने बाथरूम में उनका बड़ा सा पोस्टर लगा रखा था। उनके मुताबिक़, उन्हें इस बात की जानकारी करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने दी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
आखिर कब का है सलमान खान का यह किस्सा
सलमान के मुताबिक़, यह तब की बात है, जब उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' आई थी और वे करिश्मा कपूर संग फिल्म 'निश्चय' कर रहे थे, जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान ने आखिर क्या कुछ कहा था?
इंटरव्यू में सलमान ने कहा था, "इन्होंने (करिश्मा कपूर) मुझे बताया कि मेरी छोटी बहन बेबो के बाथरूम में एक बड़ा सा पोस्टर है आपका। मैं तो बड़ा खुश हो गया कि चलो यार...।"
Image credits: Instagram
Hindi
फिर राहुल रॉय से बदल दिया गया सलमान का पोस्टर
सलमान ने आगे कहा, "उसके (निश्चय) दो-तीन महीने बाद एक और पिक्चर रिलीज हुई 'आशिकी'। मेरा पोस्टर उतारा नहीं गया, फाड़ा गया और राहुल रॉय का पोस्टर लगाया गया।"
Image credits: Instagram
Hindi
करिश्मा ने कहा- सलमान अब तुम्हारा पोस्टर नहीं है
सलमान ने बताया था, "ये (करिश्मा) आकर मुझे बता देतीं हैं कि सलमान बेबो के बाथरूम में अब तुम्हारा पोस्टर नहीं है, वहां राहुल रॉय का पोस्टर है।"
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान संग खास है करीना-करिश्मा की दोस्ती
करीना-करिश्मा की सलमान संग खास दोस्ती है। करिश्मा ने सलमान के साथ 'बीवी नं.1' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' जैसी और करीना ने उनके साथ 'बॉडीगार्ड' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में की हैं।