4 महीने के बेटे को खोकर कंकाल बन गई थी ये हीरोइन, खुलासा कर उड़ाए होश
Hindi

4 महीने के बेटे को खोकर कंकाल बन गई थी ये हीरोइन, खुलासा कर उड़ाए होश

स्नेहल राय ने किया था 10 साल की शादी को लेकर खुलासा
Hindi

स्नेहल राय ने किया था 10 साल की शादी को लेकर खुलासा

टीवी शो इश्क का रंग सफेद में काम करने वाली एक्ट्रेस स्नेहल राय ने हाल ही में अपनी 10 साल की शादी को लेकर खुलासा किया था।

Image credits: snehal rai instagram
स्नेहल राय ने बताया खौफनाक सच
Hindi

स्नेहल राय ने बताया खौफनाक सच

शादी के खुलासे के बाद स्नेहल राय ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद सबके होश उड़ गए हैं।

Image credits: snehal rai instagram
स्नेहल राय ने बताया 4 महीने के बेटे को खोने का दर्द
Hindi

स्नेहल राय ने बताया 4 महीने के बेटे को खोने का दर्द

हाल ही में स्नेहल राय ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद वह जल्द ही मां बन गईं थी। लेकिन उन्होंने 4 महीने के बाद ही अपने बेटे खो दिया था।

Image credits: snehal rai instagram
Hindi

बीमारी की वजह से स्नेहल राय ने खोया लाडला

स्नेहल राय ने बताया कि उनके बेटे की मौत बीमारी की वजह से हो गई थी। उन्होंने उसका नाम रुद्र रखा था। अब वह इसी नाम से एक एनजीओ खोल रही हैं।

Image credits: snehal rai instagram
Hindi

स्नेहल राय ने शेयर किया बेटे को खोने का गम

स्नेहल राय ने बताया कि बेटे को खोने के बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। उनकी जिंदगी जैसे खत्म हो गई थी, कुछ समझ नहीं आता था।

Image credits: snehal rai instagram
Hindi

कंकाल बन गई थी स्नेहल राय

स्नेहल राय ने बताया कि बेटे की मौत के बाद उन्हें खाने-पीने का होश नहीं था। उनका वजन 40 किलो हो गया था और वह कंकाल की तरह दिखने लगीं थीं।

Image credits: snehal rai instagram
Hindi

स्नेहल राय को मिला पति का साथ

स्नेहल राय ने बताया कि बेटे रुद्र के जाने के बाद पति ने उनका पूरा साथ दिया। वह बिजी रहते थे, लेकिन हमेशा वीडियो कॉल पर बात करते थे। इससे उन्हें काफी हौसला मिला।

Image credits: snehal rai instagram
Hindi

आर्थिक तंगी से गुजरी स्नेहल राय

स्नेहल राय ने बताया कि उनका बचपन आर्थिक तंगी से गुजरा। उन्होंने बताया- मेरे पिता भले ही अच्छे रहे हों लेकिन वह हद से ज्यादा बुरे थे। इंजीनियर बनने की उनकी ख्वाहिश अधूरी रही।

Image credits: snehal rai instagram
Hindi

महिलाओं की मदद करना चाहती हैं स्नेहल राय

स्नेहल राय घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाओं को मदद करना चाहती हैं। जररूतमंद बच्चों को सहारा देना चाहती है। वह बोली- रुद्र ने मुझे मां बनाया और चला गया।

Image credits: snehal rai instagram

TRP में 'अनुपमा' सब पर भारी, TOP 10 की लिस्ट में यहां है 'TMKOC'

बिग बॉस OTT सीजन 2 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट! कच्चा बादाम गर्ल भी दिखेगी

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने सबसे बोल्ड-हॉटी लुक से बढ़ाई धड़कने

देखते ही देखते गुम हुईं TV की 10 हीरोइनें, 3 के लौटने का अभी भी इंतजार