Hindi

TRP में 'अनुपमा' सब पर भारी, TOP 10 की लिस्ट में यहां है 'TMKOC'

Hindi

TRP लिस्ट में टॉप पर 'अनुपमा'

इस सप्ताह के TRP चार्ट में रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' पहले स्थान पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस शो की रेटिंग 2.7 से बढ़कर 2.9 पर पहुंच गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दूसरे स्थान पर

हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ अभिनीत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस सप्ताह 2.1 रेटिंग मिली है। इसने TRP चार्ट में दूसरी पॉजिशन सुनिश्चित की है।

Image credits: Instagram
Hindi

'गुम है किसी के प्यार' में टॉप 3 में शामिल

इस सप्ताह 1.9 रेटिंग पाकर 'गुम है किसी के प्यार में' तीसरे स्थान पर रहा है। आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद चोपड़ा इस शो के मुख्य कलाकार हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चौथे पायदान पर रहा 'फ़ालतू'

निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा की अदाकारी से सजा शो 'फ़ालतू' इस सप्ताह TRP चार्ट में चौथे पायदान पर रहा है। इस शो की रेटिंग 1.8 है।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप 5 में 'ये है चाहतें' भी शामिल'

TRP चार्ट में पांचवां स्थान 'ये है चाहतें' ने पाया है, जिसे 1.7 रेटिंग मिली है। इस सीरियल में मुख्य भूमिका अबरार काजी और सरगुन कौर लूथरा ने निभाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

'इमली' छठे स्थान पर खिसका

मेघना चक्रवर्ती और करण वोहरा का शो 'इमली' TRP चार्ट में 6ठे स्थान पर खिसक गया है। इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

7वें पायदान पर 'पंड्या स्टोर'

किंशुक महाजन और शाइनी दोषी अभिनीत 'पंड्या स्टोर' को इस सप्ताह 1.5 रेटिंग मिली है और यह TRP चार्ट में 7वें स्थान पर मौजूद है।

Image credits: Instagram
Hindi

'राधा मोहन' ने 8वीं पॉजिशन पाई

'राधा मोहन' ने 1.5 रेटिंग के साथ अपने लिए TRP चार्ट में 8वीं पॉजिशन सुनिश्चित की है। इस शो में शब्बीरअहलुवालिया और निहारिका रॉय नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

9वें स्थान पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

दिलीप जोशी स्टारर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टॉप 10 में शामिल है, लेकिन बिल्कुल बाउंड्री पर। 1.5 रेटिंग के साथ इसे 9वें पायदान पर जगह मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

10वीं पॉजिशन 'भाग्य लक्ष्मी' की

'भाग्य लक्ष्मी' TRP चार्ट के टॉप 10 शोज में सबसे नीचे है। इस शो में ऐश्वर्या खरे और रुचित सुचांती लीड रोल निभा रहे हैं।

Image credits: Instagram

बिग बॉस OTT सीजन 2 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट! कच्चा बादाम गर्ल भी दिखेगी

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने सबसे बोल्ड-हॉटी लुक से बढ़ाई धड़कने

देखते ही देखते गुम हुईं TV की 10 हीरोइनें, 3 के लौटने का अभी भी इंतजार

इम्प्रेसिव है जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं, घायल करते हैं 10 Looks