ZHZB Box Office: सारा अली खान-विक्की कौशल की फिल्म का बढ़ा कलेक्शन, दूसरे दिन की धांसू कमाई

Published : Jun 04, 2023, 07:58 AM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 08:14 AM IST
zara hatke zara bachke box office day 2

सार

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Day 2: सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके की बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म इंडस्ट्री को चौंका देने के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 7 से 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिन में कुल 12.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पूरे देश में फिल्म के कारोबार में तेजी देखी गई है, खासकर मल्टीप्लेक्स ने 35% की बढ़त दिखाई है। बाय वन गेट वन फ्री के ऑफर की वजह से फिल्म का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है।

वीकेंड पर Zara Hatke Zara Bachke करेगी अच्छा बिजनेस

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म Zara Hatke Zara Bachke वीकेंड पर शानदार बिजनेस कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म वीकेंड पर करीब 20 करोड़ का कारोबार कर सकती है, जो फिल्म, स्टार कास्ट और बजट के लिए पॉजिटिव साइन है। कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री में फिल्म को लेकर खास उम्मीद नहीं थी, लेकिन Zara Hatke Zara Bachke ने उम्मीदों से ज्यादा कमाई की है। कहा जा रहा रविवार छुट्टी का दिन होने से फिल्म को ज्यादा फआयदा मिलेगा और इसके कलेक्शन में और ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा।

जरा हटके जरा बचके की कहानी

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके की कहानी भी काफी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी इंदौर पर बेस्ड एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। इसमें सारा-विक्की एक-दूसरे से दिलोजान से प्यार करते हैं लेकिन अचानक उनकी लाइफ में ऐसा कुछ हो जाता है कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ जाती है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं।

 

ये भी पढ़ें...

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

उस रात सबकुछ लुटा बैठी थी रेखा जब जया बच्चन ने Big B को लेकर कहा था ये

4 महीने के बेटे को खोकर कंकाल बन गई थी ये हीरोइन, खुलासा कर उड़ाए होश

BOX OFFICE पर Flop क्वीन है सोनाक्षी सिन्हा, अपने दम पर नहीं दी 1 HIT

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल