
एंटरटेनमेंट डेस्क. ‘महाभारत’ (Mahabharat) के शकुनी मामा (Shakuni Mama) यानी गूफी पेंटल (Gufi Paintal) के बाद अब एक और एक्टर के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर सामने आई है। खून भरी मांग', 'दलाल' और 'तूफ़ान मेल' जैसी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में नजर आए दिग्गज फिल्म अभिनेता मंगल ढिल्लन (Mangal Dhillon) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे लुधियाना के एक कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी से बातचीत में यह जानकारी साझा की है। मंगल ढिल्लन की सेहत के बारे में और अपडेट अभी आनी बाक़ी है।
पंजाब के फरीदकोट जिले से ताल्लुक रखते हैं मंगल
मंगल सिंह ढिल्लन मूल रूअप से पंजाब के फरीदकोट जिले के वांदेर जातना काम के रहने वाले हैं। वे फिल्मों और सीरियल्स में एक्टर के साथ-साथ राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एके तौर पर भी काम कर चुके हैं। सिख फैमिली से आने वाले मंगल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने पंज ग्रायिन गवर्नमेंट स्कूल से चौथी क्लास तक पढ़ाई की और फिर वे उत्तर प्रदेश जाकर बस गए, जहां उनके पिता की खेती थी। बाद में वे फिर पंजाब लौटे और अपनी पढ़ाई पूरी की। बताया जाता है कि उन्होंने अपना ग्रैजुएशन मुक्तसर गवर्नमेंट कॉलेज से किया।
थिएटर से जुड़े फिर, एक्टिंग वर्ल्ड में आए मंगल
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद मंगल दिल्ली चले गए थे और थिएटर करने लगे थे। उन्होंने चंडीगढ़ बेस्ड पंजाब यूनिवर्सिटी का थिएटर डिपार्टमेंट जॉइन किया था। 1980 में उन्होंने पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट कर लिया था।
इन सीरियल्स और फिल्मों में किया मंगल ने काम
मंगल सिंह ढिल्लन ने टीवी पर 'कथा सागर', 'बुनियाद', 'जुनून', 'मौलाना आजाद', 'युग' और 'नूरजहां' जैसे सीरियल्स में काम किया। वे बॉलीवुड में 'खून भरी मांग', दयावान', 'भ्रष्टाचार', 'अकेला', 'विश्वात्मा', 'साहिबान', 'दिल तेरा आशिक' और 'तूफ़ान सिंह' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है।
और पढ़ें…'
तुम्हारे होंठ... पकड़कर Kiss कर लूं', 'तारक मेहता...' की रोशन भाभी ने उजागर की असित मोदी की करतूत
Jiah Khan का आखिरी इंटरव्यू, खुद के बारे में किए थे कई खुलासे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।