Jiah Khan का आखिरी इंटरव्यू, खुद के बारे में किए थे कई खुलासे
Bollywood Jun 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Getty
Hindi
जिया खान के निधन को हुए 10 साल
जिया खान 3 जून 2013 को दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उन्होंने मुंबई में ख़ुदकुशी की थी। मौत से कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जो उनका आखिरी इंटरव्यू है।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरुख़ खान पर था जिया खान का क्रश
फिल्मफेयर से बातचीत में जिया खान ने बताया था, "जब मैं स्कूल में थी, तब मेरा क्रश शाहरुख़ खान पर था। मुझे यकीन नहीं होता कि मैं उम्रदराज पुरुषों की ओर आकर्षित होती हूं।।"
Image credits: Getty
Hindi
दो फिल्मों पर काम कर रही थीं जिया खान
जिया खान ने बताया था कि वे रोमियो एंड जूलियट के अडॉप्शन पर एक फिल्म कर रही थीं, जो लंदन में सेट थी। वहीं, उनकी एक अन्य फिल्म मानव तस्करी पर आधारित थी।
Image credits: Getty
Hindi
क्या 'राउडी राठौर' हुई थीं जिया खान को ऑफर
जिया खान ने इसी इंटरव्यू में यह भी साफ़ किया था कि उन्हें कभी 'राउडी राठौर' और 'तेज' में आइटम नंबर ऑफर नहीं हुए थे। हालांकि, उन्हें डांस का बेहद शौक था।
Image credits: Getty
Hindi
फिल्मों के लिए जिया खान ने छोड़ी थी ट्रेनिंग
जिया खान ने मेनहट्टन के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया था। लेकिन राम गोपाल वर्मा ने उन्हें निशब्द ऑफर की थी तो उन्होंने इंस्टिट्यूट से ब्रेक ले लिया था।
Image credits: Getty
Hindi
'हाउसफुल 2' जिया को क्यों ऑफर नहीं हुई
जिया के इंटरव्यू के मुताबिक, 'हाउसफुल' की सफलता के बावजूद भी 'हाउसफुल 2' उन्हें इसलिए ऑफर नहीं हुई थी, क्योंकि वे अपने एक्टिंग स्कूल वापस चली गई थीं।
Image credits: Getty
Hindi
पिता का सरनेम क्यों नहीं लगाती थीं नफीसा
जिया उर्फ़ नफीसा अपने नाम के आगे पिता का सरनेम नहीं लगाती थीं। क्योंकि उनके पिता कभी उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहे था। खान उनकी मां राबिया अमीन का सरनेम था।