जिया खान 3 जून 2013 को दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उन्होंने मुंबई में ख़ुदकुशी की थी। मौत से कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जो उनका आखिरी इंटरव्यू है।
फिल्मफेयर से बातचीत में जिया खान ने बताया था, "जब मैं स्कूल में थी, तब मेरा क्रश शाहरुख़ खान पर था। मुझे यकीन नहीं होता कि मैं उम्रदराज पुरुषों की ओर आकर्षित होती हूं।।"
जिया खान ने बताया था कि वे रोमियो एंड जूलियट के अडॉप्शन पर एक फिल्म कर रही थीं, जो लंदन में सेट थी। वहीं, उनकी एक अन्य फिल्म मानव तस्करी पर आधारित थी।
जिया खान ने इसी इंटरव्यू में यह भी साफ़ किया था कि उन्हें कभी 'राउडी राठौर' और 'तेज' में आइटम नंबर ऑफर नहीं हुए थे। हालांकि, उन्हें डांस का बेहद शौक था।
जिया खान ने मेनहट्टन के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया था। लेकिन राम गोपाल वर्मा ने उन्हें निशब्द ऑफर की थी तो उन्होंने इंस्टिट्यूट से ब्रेक ले लिया था।
जिया के इंटरव्यू के मुताबिक, 'हाउसफुल' की सफलता के बावजूद भी 'हाउसफुल 2' उन्हें इसलिए ऑफर नहीं हुई थी, क्योंकि वे अपने एक्टिंग स्कूल वापस चली गई थीं।
जिया उर्फ़ नफीसा अपने नाम के आगे पिता का सरनेम नहीं लगाती थीं। क्योंकि उनके पिता कभी उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहे था। खान उनकी मां राबिया अमीन का सरनेम था।