Amitabh Bachchan Health Update: धीरे-धीरे रिकवर हो रहे बिग बी, जानें कब करेंगे सेट पर वापसी

अमिताभ बच्चन की हालत में अब सुधार हो रहा है। मंगलवार को बिग बी ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए बताया कि वो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। हालांकि, सेट पर कमबैक डॉक्टरों की सलाह के बाद ही करेंगे।

Ganesh Mishra | Published : Mar 7, 2023 1:28 PM IST / Updated: Mar 07 2023, 07:15 PM IST

Amitabh Bachchan Health Update: अमिताभ बच्चन की हालत में अब सुधार है। मंगलवार को बिग बी ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए बताया कि वो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। हालांकि, सेट पर कमबैक डॉक्टरों की सलाह के बाद ही करेंगे। बता दें कि वे सोमवार को फिल्म 'प्रोजेक्ट K' (Project K) की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन शूट करते वक्त बिग बी घायल हो गए थे।

बिग बी ने कहा- आप सबकी दुआएं ही मेरी दवाएं :

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आभार और प्यार। आपकी दुआएं ही मेरे लिए इलाज का काम कर रही हैं। आप सबकी प्रार्थनाओं से मेरी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी हेल्थ अपडेट दी है। बिग बी का कहना है कि फिलहाल डॉक्टर जो भी सलाह देंगे, वे उसे पूरी तरह मानेंगे। अभी काम बंद है और हेल्थ में सुधार होने और डॉक्टर की अनुमति के बाद ही वो सेट पर वापसी करेंगे।

 

 

बिग बी ने दी होली की शुभकामनाएं :

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में अपने फैंस और शुभचिंतकों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- आप सभी को होली की शुभकामनाएं। कल रात जलसा में होलिका दहन किया गया। होली को लेकर इस बार बहुत कन्फ्यूजन है। होली का त्योहार आज और कल दोनों दिन मनाया जा रहा है। होली के मौके पर मेरी शुभकामनाएं आप सबके साथ हैं। होली का त्योहार आप सभी की जिंदगी में ढेर सारे रंग बिखेरे।

 

 

कैंसिल हुई फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग :

बता दें कि अमिताभ बच्चन के घायल होने के बाद फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग फिलहाल कैंसिल कर दी गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म के अगले साल यानी जनवरी 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी देखें : 

PHOTOS: अमिताभ बच्चन ही नहीं जब मरते-मरते बचे ये 8 एक्टर्स, बेहद करीब से छूकर गई मौत

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts