Amitabh Bachchan Vs Aishwarya Rai Net Worth: अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय में कौन है सबसे अमीर ?

Published : Mar 11, 2025, 04:49 PM IST

Amitabh Bachchan Vs Aishwarya Rai Net Worth: अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं, और खबरें हैं कि ऐश्वर्या राय 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर सकती हैं। पर सवाल है, दोनों में से सबसे अमीर कौन है? जवाब यहां है!

PREV
16

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब वो टीवी का मोस्ट पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट नहीं करेंगे। ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अमिताभ बच्चन के बाद इसे उनकी बहू ऐश्वर्या राय होस्ट कर सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों में से सबसे अमीर कौन हैं।

26

अमिताभ बच्चन फिल्मों और एड्स के से तो मोटी रकम वसूलते ही हैं। वो एक फिल्म में काम करने के 6 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। इसके साथ ही वो रियल स्टेट में भी पैसा लगाते हैं।

36

वहीं अमिताभ बच्चन कार के भी शौकीन हैं। उनके पास 2 मर्सिडीज और 1 रेंज रोवर के साथ-साथ 16 और लग्जरी कार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस ही 120 करोड़ रुपए है।​ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 3,190 करोड़ रुपए है।

46

ऐश्वर्या राय फिल्मों और एड्स के अलावा प्रॉपर्टी और स्टार्ट अप से भी करोड़ों कमाती हैं। इसके साथ ही उनके काफी तगड़े इन्वेस्टमेंट्स भी हैं।

56

ऐश्वर्या ने बेंगलुरु के एम्बे, हेल्थ केयर स्टार्टअप पॉसिबल सहित एक विंड पावर प्रोजेक्ट में भी इनवेस्ट कर रखा है। जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या की मुंबई और दुबई में भी प्रॉपर्टी है।

66

ऐसे में ​ऐश्वर्या राय नेटवर्थ के मामले में अपने पति अभिषेक बच्चन से भी करीब 4 गुना अमीर है। ऐश्वर्या राय 776 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories