90 करोड़ का कर्ज और 55 केस..सुबह 4 बजे अमिताभ को आया जिंदगी बदलने वाला IDEA

अमिताभ बच्चन ने एक समय भारी आर्थिक संकट का सामना किया, करोड़ों के कर्ज में डूबे थे और कोई काम नहीं था। यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' ने उन्हें इस मुश्किल दौर से निकाला और सफलता की राह दिखाई।

rohan salodkar | Published : Oct 28, 2024 12:38 PM IST / Updated: Oct 28 2024, 06:09 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बारे में कौन नहीं जानता? भारत से बाहर भी दुनिया भर में उनकी प्रसिद्धि फैली हुई है। ऐसे अभिनेता, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी एक बार जीवन में भारी हार का सामना किया था। उनके पास पैसे नहीं थे, करने के लिए कोई काम नहीं था। इतना ही नहीं, उन्होंने करोड़ों का कर्ज ले रखा था और उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। तब उन्होंने क्या कहा था, आइए जानते हैं... 

मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी, पैसे भी नहीं थे। मैं दिवालिया हो गया था। मुझे 90 करोड़ रुपये दूसरों को देने थे। मेरे ऊपर 55 कानूनी मामले थे। रोज सुबह घर के बाहर कोई न कोई कर्ज वापस मांगने आता था। हम एक रास्ते पर गलती करके समस्याओं में फंस जाते हैं, तो बाकी सभी रास्ते अपने आप समस्या में बदल जाते हैं। 

Latest Videos

लोग आप पर तुरंत विश्वास खो देते हैं। आपका चेहरा भी देखना नहीं चाहते। एक दिन मैं सुबह 4 बजे उठा। अपने ऑफिस के अंदर जाकर कुर्सी पर बैठकर सोचने लगा, 'अभी मैं सबसे अच्छा काम क्या कर सकता हूँ?'

मैं अपने घर के बगल में रहने वाले अपने अच्छे दोस्त निर्माता यश चोपड़ा के घर गया। उनके सामने खड़े होकर पूछा, 'क्या आप मुझे कोई काम दे सकते हैं जो मैं कर सकूँ?' बिना कुछ सोचे उन्होंने कहा, 'मैं 'मोहब्बतें' नाम की एक फिल्म बना रहा हूँ। क्या आप उसमें काम कर सकते हैं?'

मैंने काम करना शुरू कर दिया। वहाँ से मेरे जीवन की एक और सफलता की शुरुआत हुई। उस दिन मैंने जो फैसला लिया और यश चोपड़ा ने जो काम दिया, उसने मुझे आज तक सफलता की राह पर बनाए रखा है'। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: गुजरात के वडोदरा में सी-295 के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, गूंज उठा पूरा इलाका
स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
'PM मोदी ही रुकवा सकते हैं युद्ध' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए जेलेंस्की, बताया क्यों है भारत पर भरोसा?
LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी ने वायनाड के मीनांगडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया