रेखा के लिए काली रात बनी थी वो डिनर डेट, फंस थी जया बच्चन की खौफनाक साजिश में

Published : Oct 05, 2024, 07:34 AM ISTUpdated : Oct 06, 2024, 08:56 AM IST
jaya bachchan married life

सार

अमिताभ और रेखा के अफेयर की भनक लगते ही जया बच्चन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया। उन्होंने रेखा को घर डिनर पर बुलाया और फिर जो हुआ वो जानकर आप भी रह जाएंगे दंग।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव अफेयर्स के किस्से भरे पड़े हैं। जहां किसी को अपना प्यार मिला वहीं, कुछ की मोहब्बत अधूरी रह गई। इन्हीं में एक जोड़ी है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की, जिसके प्यार के चर्चे आज भी होते हैं। दोनों की लव स्टोरी फिल्म दो अनजाने के सेट से शुरू हुई थी और धीरे-धीरे इनके प्यार की कहानी बाहर आई। दोनों के मोहब्बत की दास्तां अमिताभ की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के कानों तक भी आखिरकार पहुंच ही गई। जया ने पति को काफी बार समझाया, इतना ही नहीं रेखा के साथ काम तक न करने को कहा, लेकिन इन बातों का कोई असर नहीं है। फिर वो भयानक रात आई जब जया ने ऐसा माइंड गेम खेला कि रेखा के होश उड़ गए और बिग बी खुद ही संभल गए। आइए जानते हैं पूरी कहानी...

शादीशुदा जिंदगी को बचाने जया बच्चन ने चली थी चाल

साथ काम करते-करते अमिताभ बच्चन-रेखा के प्यार के किस्से बी टाउन की खूब सुर्खियों बने। जय बच्चन भी अपने पति के इस अफेयर से अनजान नहीं थी। काफी कोशिशों के बावजूद जया को समझ नहीं आ रहा था आखिर अपनी शादीशुदा जिंदगी कैसे बचाए। फिर आया वो दिन जब जया ने जबरदस्त प्लानिंग की। बताया जाता है कि अमिताभ अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए थे। जया ने मौका पाकर रेखा के घर फोन मिलाया। रेखा ने डरते हुए फोन पर जया से बात की। जया ने बहुत ही प्यार से रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया। रेखा, जया के इन्विटेशन से बहुत खुश हुई। रेखा ने आने का वादा करते हुए फोन रख दिया।

जया बच्चन के घर डिनर करने पहुंची रेखा

रेखा, जया बच्चन के घर डिनर करने वक्त पर पहुंची। हालांकि, उनके अंदर कई सवाल घूम रहे थे। जया ने रेखा का बहुत ही प्यार से वेलकम किया। दोनों ने डिनर करने के पहले ढेर सारी बातें की। फिर साथ में मजे से डिनर किया। डिनर करते-करते काफी देर हो गई और फिर रेखा ने जया से विदा ली और अपने घर जाने के लिए निकली।

जया बच्चन का रेखा पर मास्टर स्ट्रोक

खाना खाने के बाद जैसे ही रेखा घर से रवाना हुई तो जया बच्चन उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आई। रेखा ने गले मिलकर विदा ली और उसी वक्त जया ने रेखा से कहा- मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूगी, चाहे कुछ भी हो जाए। ये सुनते ही रेखा के पैरों से जमीन खिसक गई। उन्हें समझ नहीं आया क्या करें। वे भागकर अपनी कार में बेसुध होकर बैठी और ड्राइवर को घर चलने को कहा। आपको बता दें कि जया-रेखा की डिनर डेट की जानकारी मीडिया को हो गई थी। मीडिया जया बच्चन के घर के बाहर इकट्ठा थी। अगले दिन कई मसालेदार खबरें भी छपी थी।

अमिताभ बच्चन ने किया था रेखा ने किनारा

शूटिंग कर मुंबई लौटे अमिताभ बच्चन को जया-रेखा की डिनर डेट के बारे में पता चला था। वे समझ गए थे अब कोई भी कदम उठाना सही नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने रेखा के साथ काम न करने का फैसला लिया। दोनों 1980 में आई फिल्म सिलसिला में आखिरी बार साथ दिखे थे।

रेखा फिल्मों से दूर, अमिताभ-जया मूवीज में एक्टिव

रेखा अब फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में कैमियो करती नजर आईं थीं। वहीं, जया बच्चन फिल्मों में एक्टिव हैं। वे 2023 में आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थी। बिग बी भी मूवीज कर रहे हैं। इस साल आई उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म ने 1200 करोड़ कमाए। वहीं, 10 अक्टूबर को उनकी फिल्म वेट्टैयन रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ रजनीकांत भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा, चुराया सहेली का BF और कर ली शादी, कौन है ये हसीना

क्या-क्या है Amitabh Bachchan के बंगले जलसा में?

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी