सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे। बिग बी इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं और इन दिनों वे टीवी के मोस्ट फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं बिग बी के मुंबई में 4-5 बंगले हैं और वे अपनी फैमिली के साथ जुहू में जलसा नाम के बंगले में रहते हैं। बंगले का नाम तो सभी ने बहुत सुना है, लेकिन इसके अंदर क्या-क्या है, इसके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। बिग बी के बर्थडे के मौके पर आपको जलसा के अंदर की खूबियां बताने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के जलसा में हैं कई खास चीजें
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा 2 मंजिल है। यह बंगला जुहू, मुंबई है, जो करीब 10,125 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो जलसा की कीमत करीब 120 करोड़ रुपए बताई जाती है। बिग बी इस घर में 3 दशकों से ज्यादा समय से रह रहे हैं। इसे शानदार और कीमती आर्ट पीस से सजाकर रखा है। इसके फर्श पर तुर्की के कालीन बिछे हैं। घर के तकरीबन सभी कमरों में बेशकीमती झूमर लगे हैं। जलसा में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां हैं, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है। घर में इटैलियन मार्बल की फ्लोरिंग है और बाथरूम फिटिंग्स फ्रांस और जर्मनी से मंगवकार लगाई गई हैं। आपको बता दें कि बिग बी को जलसा हिट फिल्म सत्ते पे सत्ता के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था।
अमिताभ बच्चन के जलसा की एक दीवार है बहुत खास
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा की एक दीवार बहुत ही खास है। ये दीवार खास इसलिए है क्योंकि इस पर बच्चन फैमिली की यादों से जुड़ी कई तस्वीरें लगी हैं। इन तस्वीरों में बिग बी की बचपन की फोटोज, अभिषेक-श्वेता के बचपन की फोटोज, बिग बी के मां-बाबूजी की तस्वीर सहित कई फोटोज देखने को मिलती हैं, जो काफी यादगार हैं। बंगले में अभिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए दो अलग-अलग स्टडी रूम हैं। घर में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के साथ शानदार जिम भी हैं। घर की दीवारों पर शाही पेंटिंग्स के साथ चांदी के शो पीस भी देखने को मिलते हैं।
जलसा में है राधा-कृष्ण मंदिर
अमिताभ बच्चन के जलसा के गार्डन एरिया में एक छोटा सा राधा-कृष्ण का मंदिर हैं, जिसमें सोने और हीरे से जड़ी भगवान की मूर्तियां हैं। कहा जाता है कि बिग बी घर से बाहर जाने से पहले भगवान के दर्शन जरूर करते हैं। घर के लिविंग एरिया को शानदार तरीके से डेकोरेट करके रखा है। वहीं, आउटसाइड एरिया में एक बड़ा सा हरा-भरा गार्डन है।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन ने 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुतानी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। फिर 1973 में आई जंजीर ने उन्हें एंग्री यंगमैन का तमगा दिया। जंजीर के बाद बिग बी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद सुपरहिट फिल्में दीं। 81 की उम्र में वे फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन है, जो 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...
तारक मेहता को मिली नई सोनू, कौन है ये हसीना लेगी टप्पू सेना में एंट्री
पति से अलग हुई Natasa Stankovic कर रही खूब मजे, बिकिनी लुक वायरल, PIX