2024 में गुज़रे वो 4 हीरो, जिन्हें याद कर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

Published : Jan 03, 2025, 04:32 PM IST
Amitabh Bachchan Emotional

सार

अमिताभ बच्चन ने चार दिग्गजों - रतन टाटा, जाकिर हुसैन, मनमोहन सिंह, और श्याम बेनेगल - को श्रद्धांजलि दी है। उनकी पोस्ट में एक कार्टून भी शामिल है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 2024 में दुनिया छोड़ गए चार दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी है। अपनी इमोशनल पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया है कि इन चारों दिग्गजों में एक पारसी थे, एक मुस्लिम थे, एक सिख थे और एक हिंदू थे। लेकिन सब उन्हें भारतीय के रूप में याद करते हैं। अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है और लोग उनकी सोच को सलाम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक कार्टून भी शेयर किया है और इसके लिए कार्टूनिस्ट ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

अमिताभ बच्चन ने दी 4 दिग्गजों को श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य का कार्टून शेयर किया है, जिसके ऊपर लिखा है, "2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हुआ। पूरे देश ने इस पर शोक जताया और वे सभी सिर्फ भारतीय के तौर पर याद किए जाते हैं।" कार्टून के जरिए बिजनेसमैन रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फिल्ममेकर श्याम बेनेगल को दिखाया गया और इनके साथ लिखा है, "स्वर्ग में हमारे हीरो।"अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "तस्वीर सबकुछ कह रही है।" सतीश आचार्य ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा है, "शेयर करने के लिए धन्यवाद सर।"

 

 

अमिताभ बच्चन की पोस्ट के कायल हुए लोग

अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "एक देश, एक धर्म...मानवता।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आपकी सोच गहराई से दिल को छू गई। आपको देश का राष्ट्रपति होना चाहिए। आपकी सेहत, खुशहाली और दिली शांति की कामना है।" एक यूजर ने लिखा है, "जाहिरतौर पर सर। इसे समझने का सबसे अच्छा समय है।"

कब हुआ इन चारों दिग्गजों का निधन

9 अक्टूबर 2024 को देश ने बिजनेसमैन रतन टाटा को खोया। इसके बाद 15 दिसंबर 2024 को तबला वादक जाकिर हुसैन का इंतकाल हो गया। 23 दिसंबर 2024 को पैरलल सिनेमा के पायोनियर श्याम बेनेगल दुनिया को अलविदा कह गए और 26 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से देश शोक में डूब गया।

और पढ़ें…

वो मेरी बहू नहीं...जब ऐश्वर्या राय के बारे में वो बात पढ़ भड़क उठे थे अमिताभ बच्चन

वो एक शब्द, जिसकी वजह से टूट गई थी अमिताभ बच्चन और कादर खान की दोस्ती

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी