सार

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर एक पब्लिकेशन को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या उनकी बहू नहीं, बेटी हैं और उनके बारे में कोई कुछ गलत कहेगा तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ उठाते रहे हैं। फिर चाहे वह महिला उनके घर की हो या कहीं बाहर की। अगर बिग बी के घर की महिलाओं की बात करें तो ऐश्वर्या राय उनकी बहू हैं, लेकिन वे उन्हें अपनी बेटी मानते हैं। अमिताभ खुद यह बात कबूल कर चुके हैं। कई बार वे ऐश्वर्या को लेकर मीडिया को फटकार भी लगा चुके हैं। ऐसा ही एक इंसिडेंट 2010 में तब घटा था, जब एक पब्लिकेशन ने दावा किया था कि ऐश्वर्या कभी प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाएंगी। क्योंकि उन्हें स्टमक ट्यूबरक्यूलोसीस (पेट की टीबी) की शिकायत है। जब अमिताभ बच्चन ने यह खबर पढ़ी तो उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने इस पब्लिकेशन को जमकर फटकार लगाई।

अमिताभ बच्चन ने गुस्से में लिखी थी पोस्ट 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन ने पब्लिकेशन को फटकार लगाते हुए अपने ब्लॉग में लिखा था, "यह आज मैं गहरी वेदना, दर्द और घृणा के साथ लिख रहा कि यह आर्टिकल पूरी तरह झूठा, मनगढ़ंत, असंवेदनशील और पत्रकारिता के सबसे निम्न स्तर का है। मैं अपने परिवार का मुखिया हूं। ऐश्वर्या मेरी बहू नहीं है, वह मेरी बेटी है, एक महिला है, मेरे घर की एक लेडी है। अगर कोई उसके बारे में अपमानजनक बात कहेगा तो मैं अपनी आखिरी सांस तक उसके (ऐश्वर्या) लिए लड़ूंगा।"

'घर की महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं'

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा था, "अगर आप घर के आदमियों अभिषेक या मेरे बारे में कुछ कहेंगे तो मैं सह लूंगा, लेकिन अगर आप मेरे घर की महिलाओं के बारे में अनुचित कमेंट करेंगे तो मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा।" बता दें कि ऐश्वर्या राय 2007 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी कर उनके घर की बहू बनीं।

ऐश्वर्या की डिलीवरी पर अमिताभ ने की थी तारीफ़

ऐश्वर्या राय ने 16 नवम्बर 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया। अमिताभ बच्चन ने एक बातचीत के दौरान इस बात की तारीफ़ की थी कि कैसे ऐश्वर्या 2-3 घंटे लेबर पैन बर्दाश्त करती रही थीं। अमिताभ के मुताबिक़, जब ऐश्वर्या को लेबर पैन हो रहा था तो उन्होंने कोई पैन किलर नहीं ली थी। ऐश्वर्या की डिलीवरी के बाद अमिताभ ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनकी बहू ने सर्जरी की बजाय नॉर्मल डिलीवरी को चुना था। बकौल अमिताभ, “उसे बड़ा संघर्ष करना पड़ा। लेकिन मैं उसकी तारीफ़ करता हूं कि 2-3 घंटे तक उसने लेबर पैन बर्दाश्त किया, वह भी बिना कोई पैन किलर लिए। वह अड़ी रही कि उसे नॉर्मल डिलीवरी ही करानी है।”

और पढ़ें…

अक्षय कुमार संग कमरे में ऐश्वर्या राय..., वो कांड, जिस पर भड़क गई थी एक्ट्रेस

वो घर में...तलाक की ख़बरों के बीच अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर कह दी बड़ी बात!