Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर क्यों भड़के लोग?

Published : May 07, 2025, 10:04 AM IST
Amitabh Bachchan On Operation Sindoor

सार

अमिताभ बच्चन की एक रहस्यमयी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एयर स्ट्राइक से पहले आई इस पोस्ट में सिर्फ़ नंबर लिखे हैं, जिस पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। क्या है इस पोस्ट का असली मतलब?

Amitabh Bachchan Trolled: 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। सेना के एक्शन के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन को उनकी एक पोस्ट के लिए भला-बुरा सुनना पड़ रहा है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात 1 बजे एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने सिर्फ नंबर डाला, लेकिन उसके आगे कुछ लिखा नहीं। अमिताभ की पोस्ट है, "T 5371 -" बिग बी की इस पोस्ट को लोग ऑपरेशन सिंदूर पर उनके रिएक्शन के तौर पर देख रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

 

 

अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कैसे कमेंट आए

अमिताभ बच्चन की ब्लैंक पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सर ये क्या 'बक*दी लगा रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ख़ामोशी बता रही है कि अमिताभ के अंदर का इकबाल भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के पेले जाने पर शोक में है।" एक यूजर ने लिखा, "सर, ऑपरेशन सिंदूर हो रहा है, अब तो कुछ बोलिए।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या आप उताबले होकर इस तरह अटेंशन पाना बंद कर सकते हैं। खासकर आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के समय में।"

क्या वाकई ऑपरेशन सिंदूर पर यह बिग बी का ट्वीट

असलियत यह है कि बिग बी का ब्लैंक ट्वीट पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक से लगभग आधा घंटे पहले आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वायुसेना ने रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले अमिताभ का ट्वीट आ चुका था। यह बात अलग है कि बिग बी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी