
Amitabh Bachchan Trolled: 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। सेना के एक्शन के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन को उनकी एक पोस्ट के लिए भला-बुरा सुनना पड़ रहा है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात 1 बजे एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने सिर्फ नंबर डाला, लेकिन उसके आगे कुछ लिखा नहीं। अमिताभ की पोस्ट है, "T 5371 -" बिग बी की इस पोस्ट को लोग ऑपरेशन सिंदूर पर उनके रिएक्शन के तौर पर देख रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की ब्लैंक पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सर ये क्या 'बक*दी लगा रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ख़ामोशी बता रही है कि अमिताभ के अंदर का इकबाल भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के पेले जाने पर शोक में है।" एक यूजर ने लिखा, "सर, ऑपरेशन सिंदूर हो रहा है, अब तो कुछ बोलिए।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या आप उताबले होकर इस तरह अटेंशन पाना बंद कर सकते हैं। खासकर आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के समय में।"
असलियत यह है कि बिग बी का ब्लैंक ट्वीट पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक से लगभग आधा घंटे पहले आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वायुसेना ने रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले अमिताभ का ट्वीट आ चुका था। यह बात अलग है कि बिग बी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।