Dostana 2 में बड़ा ट्विस्ट, कार्तिक आर्यन नहीं तो कौन होगा नया हीरो?

Published : May 07, 2025, 10:00 AM IST
dostana 2 vikrant massey replace kartik aryan

सार

Karan Johar Dostana 2 Update: करन जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 फिर चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म से कार्तिक आर्यन का पत्ता साफ हो गया है और नए हीरो की एंट्री हुई है।

Kartik Aryan Out From Karan Johar Dostana 2: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जहौर (Karan Johar) की फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2), जो सालों पहले ठंडे बस्ते में चली गई थी, दोबारा लाइमलाइट में आ गई हैं। ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आई है। हालांकि, दोस्ताना 2 से जुड़ी ताजा जानकारी से कईयों को झटका भी लग सकता है। दरअसल, फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि मूवी से कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) आउट हो गए और उनकी जगह नए हीरो की एंट्री हुई। हालांकि, मेकर्स ने फिलहाल फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर कोई नई अपटेड शेयर नहीं की है।

कौन होगा कार्तिक आर्यन की जगह दोस्ताना 2 में हीरो

करन जौहर की फिल्म दोस्ताना 2, जो बंद हो गई थी, पर दोबारा से काम शुरू होने जा रहा है। बता दें कि आपसी मतभेद के चलते धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म को रोक दिया था। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन की जगह विक्रांत मैसी को कास्ट कर लिया गया है। हालांकि, इसे लेकर अभी टीम से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक फिर तेजी से काम किया जा रहा है। फिल्म में लक्ष्य ललवनी पहले ही हैं। वहीं, बात हीरोइन की करें तो इसमें जाह्नवी कपूर को पहले ही कास्ट किया हुआ है। हालांकि, मेकर्स लीड एक्ट्रेस में कोई चेंज करेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

क्यों बंद हुई फिल्म दोस्ताना 2

बता दें कि फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी के कुछ सीन्स शूट भी कर लिए गए थे। लेकिन फिर 2021 में धर्मा प्रोडक्शन ने दोस्ताना 2 की शूटिंग रोक दी थी। दरअसल, करन जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच क्रिएटिव डिफरेंस को लेकर दिक्कतें होने लगी थी। इसके बाद कार्तिक-करन जौहर के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था। हालांकि, बाद में दोनों के रिश्ते सुधर गए थे। बता दें कि दोस्ताना 2 बंद होने के सालभर बाद कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 70 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 266.88 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी फिल्म पार्ट 3 भी आ चुका है, जो हिट रहा।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक