
Bollywood React On Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आधी रात को पीओके में बने आतंकी अड्डों पर हमला कर पहलगाम का बदला लिया। खबरों की मानें तो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना ने पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में करीब 30 आतंकियों को ढेर हुए। ऑपरेशन सिंदूर पूरा होते ही आमजन से लेकर सेलेब्स तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। सभी ने जोश दिखाते हुए कहा- भारत माता की जय।
ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे पहले रितेश देशमुख ने कमेंट किया। उन्होंने- जय हिंद की सेना... भारत माता की जय, #OperationSindoor. वहीं, सोनू निगम ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है। समझे बेटा पाकिस्तान#OperationSindoor. डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इस हमले पर रिएक्ट करते हुए लिखा- हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र के तौर पर हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम। निमृत कौर ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- हमारी सेना के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। जयहिंद, ऑपरेशन सिंदूर। रवि किशन ने लिखा-जय हिंद, जय हिंद की सेना।
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कमेंट कर लिखा है-धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे,भारत की आत्मा पर हमला किया,अब मिट्टी में मिल जाओगे। मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- 22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 07 मई: मोदी ने बता दिया। कमाल आर खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट करते हुए लिखा-पाकिस्तान के सभी मंत्री कह रहे हैं कि ये भारत का बुजदिलाना हमला है। लोल! भारत ने पहले ही कह दिया था कि हमला करेंगे… और कर दिया। अब चुप रहो और जवाब देने की हिम्मत कभी मत करना। भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- भारत माता की जय, जय हिंद की सेना #OperationSindoor. इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया।
अमिताभ बच्चन ने भी रात दो बजे एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने एक बार फिर क्रिप्टिक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में भी बिग बी मौन ही रहे। ऐसा उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के दौरान भी किया था। इस पोस्ट को अब ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है।