अमिताभ बच्चन की वह फिल्म जो हर बड़े स्टार ने ठुकराई, कोई हीरोइन भी नहीं थी तैयार!

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलीम खान और जावेद अख्तर की जिंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्री 'एंग्री यंग मैन' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस डॉक्युमेंट्री में सलीम-जावेद के अनसुने किस्सों का पिटारा है। इसमें फिल्म 'जंजीर' के बारे में भी बताया गया है...

Gagan Gurjar | Published : Aug 22, 2024 3:57 PM IST
17

जंजीर वह फिल्म है, जिसने अमिताभ बच्चन को रातोंरात स्टार बना दिया था और वे एंग्री यंगमैन के नाम से मशहूर हो गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर स्टार्स ने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि जब अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में साइन किया गया तो कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी।

27

सलीम खान ने फिल्ममेकर फराह खान से बातचीत में कहा, "जंजीर गेम चेंजर है। इससे पहले फिल्मों में गाने और कॉमेडी दोनों ही पैरलल ट्रैक हुआ करते थे। इसलिए लोग पहले समझ नहीं पाए कि हम अपनी फिल्म के साथ क्या करने वाले थे, क्योंकि इसमें ना गाने थे, ना कॉमेडी। एक प्रोड्यूसर ने तो यह तक कह दिया कि 'जंजीर' की कहानी सुनाकर हमने उसका ढाई घंटे का वक्त बर्बाद कर दिया।

37

जब फराह खान ने पूछा कि 'जंजीर' को कितनी बार रिजेक्ट किया गया तो सलीम ने कहा, "कई बार। दिलचस्प यह है कि हमारी जो फ़िल्में सुपरहिट हुईं, उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया। फिर ऐसा वक्त भी था, जब हम जो भी लिखते थे, लोग उसे एक्सेप्ट कर लेते थे।"

47

सलीम खान कहते हैं, "दिलीप कुमार साहब से लेकर धर्मेन्द्र और राजकुमार तक उस वक्त के सभी फेमस हीरोज ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। हमें कोई हीरो नहीं मिल रहा था। कोई हीरोइन भी इंट्रेस्टेड नहीं थी।"

57

इसके बाद जावेद अख्तर ने बताया, "फिर हमें अमिताभ बच्चन मिले और वे तैयार हो गए। हमें हीरोइन नहीं मिल रही थी। पहले हमें हीरो नहीं मिल रहा था और अमिताभ बच्चन के फिल्म साइन करने के बाद कोई हीरोइन हमारी फिल्म करने को तैयार नहीं थी। फिर हमने सोचा कि जया भादुड़ी फिल्म रिजेक्ट नहीं करेंगी, क्योंकि अमिताभ बच्चन को बहुत अच्छा ब्रेक मिल रहा था।"

67

बकौल जावेद, "वे (जया) जानती थीं कि इस फिल्म के बाद अमिताभ के करियर को पंख लग जाएंगे। हमने उन्हें (जया) साफ़ कह दिया था कि इस फिल्म में उनका बमुश्किल ही कोई रोल है। उन्होंने यह फिल्म सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए की।"

77

प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी 'जंजीर' 11 मई 1973 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अलावा प्राण, अजीत खान, इफ्तेखार और ओम प्रकाश जैसे एक्टर्स की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos