यह हसीना Jolly LLB 3 से करने जा रही कमबैक, जानिए क्या होगा एक्ट्रेस का रोल

Published : Jun 09, 2024, 02:40 PM IST
Jolly LLB 3

सार

'जॉली एलएलबी 3' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए अमृता राव अपना कमबैक करने जा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुभाष कपूर की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस बार यह फिल्म और भी ज्यादा मजेदार होने वाली है, क्योंकि इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के आमने सामने नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से अमृता राव अपना कमबैक करने जा रही हैं। अमृता राव एक बार फिर अरशद वारसी के साथ काम करती नजर आएंगी। इससे पहले दोनों ने जॉली एलएलबी में साथ काम किया था। अमृता ने पहले पार्ट में संध्या का किरदार निभाया था, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी।

फिल्म यह होगा अमृता राव का रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अमृता जॉली एलएलबी 3 में अरशद की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। वो फिल्म के पहले पार्ट की कहानी को जारी रखेंगी। तीसरे पार्ट की शूटिंग मई में राजस्थान में शुरू हुई थी और सूत्रों ने खुलासा किया है कि अमृता उस शेड्यूल में शामिल थीं। हालांकि अभी तक अमृता ने इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।'

शुरू हुई जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग

फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे कहा, 'शूटिंग राजस्थान के एक बेहद दूरदराज के इलाके में हुई थी। लोकेशन ऐसी थी कि सभी को वहां तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ा क्योंकि उन सड़कों पर कोई गाड़ी नहीं जा सकती थी। अब शूटिंग मुंबई में हो रही है। इसके बाद दिल्ली में कुछ सीन्स शूट किए जाएंगे। पूरी टीम जून के अंत में वहां जाएगी।' आपको बता दें फिल्म के तीसरा पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान और अजमेर में की गई थी। वहीं अब यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

और पढ़ें..

चंद्रबाबू नायडू ने दिया रामोजी राव की अर्थी को कंधा, श्रद्धांजलि देते वक्त इस हाल में दिखे

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी