आखिर क्यों 3 साल से इनसे बच रहे शाहरुख खान, क्या है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह

Published : Jun 09, 2024, 08:22 AM IST
shahrukh khan avoiding paparazzi since 2021

सार

Shahrukh Khan Avoiding Paparazzi. रिपोर्ट्स की मानें को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पैपराजी और मीडिया से बच रहे हैं और उनसे परेशान नजर आ रहे हैं। उसकी वजह क्या है, ये जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि शाहरुख इन दिनों फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हर दिल पर राज करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने मीडिया फ्रेंडली नेचर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से दिखना अब बंद कर दिया और फोटोज खिंचवाने से परहेज कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में यह बात सामने आई कि शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर लगातार कवरेज को लेकर मीडिया पर काफी नाराज हैं। यही वजह है कि 2021 में ड्रग्स मामले में अपने बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से पापराजी से बच रहे हैं।

शाहरुख खान को घेर लिया था फोटोग्राफर्स ने

जब आर्यन खान जेल में थे तो शाहरुख खान उनसे मिलने गए थे। उस दौरान शाहरुख फोटोग्राफर्स से घिर गए थे। इस घटना के बाद से शाहरुख मीडिया से बच रहे और तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद नहीं कर रहे। काफी समय से शाहरुख मास्क या छतरियों के नीचे खुद को छुपाते नजर आ रहे हैं और आमतौर पर उनकी टीम उन्हें कवर करती दिख रही है। वहीं, जब 2023 में उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई थी तो उस दौरान शाहरुख अपने कुछ वीडियोज को लेकर नाराज थे।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो 2023 में उन्होंने 4 साल बाद कमबैक किया था। उनका कमबैक काफी धमाकेदार रहा था। 2023 में उनकी 3 फिल्में पठान, जवान और डंकी आई। तीनों ही मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया। पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। दोनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई। एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में देने वाले शाहरुख पहले एक्टर बने। इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में यह एक रिकॉर्ड बन गया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इस साल यानी 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। वहीं, वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म किंग कर रहे हैं, जो 2025 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग शाहरुख ने शुरू कर दी है और जल्दी ही सुहाना भी उन्हें ज्वाइन करेंगी।

ये भी पढ़ें...

बुढ़ापे में भी दिखेगी Shilpa Shetty जैसी पतली SEXY कमर, अपनाए 1 ट्रिक

GHKKPM MAHA विस्फोट: इस तरह खत्म होगी सवि-ईशान की प्रेम कहानी

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी