खुले बाल, मेकअप गायब, चेहरे पर उदासी, ब्रेकअप की ख़बरों के बीच इस हाल में दिखीं मलाइका अरोड़ा

पिछले कुछ समय से मीडिया में ऐसी चर्चा है कि मलाइका अरोड़ा और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। इस बीच मलाइका की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे अपनी खास दोस्त करीना कपूर के साथ नज़र आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ब्रेकअप की ख़बरों को दरकिनार कर मलाइका अरोड़ा जमकर पार्टी कर रही हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम अपनी खास दोस्त करीना कपूर के साथ एन्जॉय की। इस मौके की तस्वीरें खुद करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि इस दौरान उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी वहां मौजूद थीं। तस्वीरों में मलाइका और करीना को व्हाइट पायजामा और शर्ट में देखा जा सकता है। दोनों के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने मेकअप भी नहीं किया है। मलाइका के चेहरे पर उदासी भी दिख रही है।

Latest Videos

करीना ने एक अन्य तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बहन करिश्मा कपूर और मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा दिख रही हैं। अमृता को करिश्मा के गाल पर Kiss करते देखा जा सकता है। वहीं, करिश्मा बेहद खुश नज़र आ रही हैं। अमृता इस दौरान ब्लैक आउटफिट तो करिश्मा ब्लैक प्लाजो और ब्राउन टॉप में नज़र आईं। करीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "Eternity and beyond ♾️Twinning forever 🥰 Soul sisters ❤️" करीना की पोस्ट देखकर इंटरनेट यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं।

हाल ही में आई मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबर

पिछले दिनों ऐसी ख़बरें आई थीं कि मलाइका अरोड़ा औउर अर्जुन कपूर का 6 साल का रिश्ता टूट गया है। उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। कहा यह भी कहा कि दोनों एक-दूसरे के दिल में खास जगह रखते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। आगे भी एक-दूसरे का ऐसे ही सम्मान करेंगे। हालांकि, खुद मलाइका की मैनेजर ने एक मीडिया हाउस को दिए बयान में ब्रेकअप की इस खबर को महज कोरी अफवाह बताया था।

पिछली बार ‘Crew’ में दिखी थीं करीना कपूर

बात करीना कपूर की करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी थीं। करीना की आने वाली फिल्मों में अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' शामिल है। रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें…

700 CR की फिल्म में रावण को 'रोडसाइड गुंडा' दिखाया, भड़कीं TV की सीता

पहले हफ्ते में नं.1 वेब सीरीज बनी 'Panchayat 3', मिले इतने व्यू, जानिए HIT होने की 3 बड़ी वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़