Andaz Apna Apna का भल्ला अब कैसा दिखता है, जानिए कहां है और क्या कर रहा?

Published : Apr 08, 2025, 09:35 PM IST
Andaz Apna Apna Bhalla Then And Now

सार

Where Is Andaz Apna Apna Bhalla: 1994 की 'अंदाज़ अपना अपना' में भल्ला का किरदार निभाने वाले शहजाद खान अब भी एक्टिंग में एक्टिव हैं। उनके पिता हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रहे हैं।

Andaz Apna Apna Re Release Update: 1994 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' एक फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। वैसे तो डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की मुख्य भूमिका थी। लेकिन इसके बाकी किरदारों ने भी खूब लाइमलाइट लूटी थी। इन्हीं में से एक किरदार था विनोद भल्ला, जिसे फिल्म में ज्यादातर सिर्फ भल्ला कहकर पुकारा जाता था। भल्ला का किरदार शहजाद खान ने निभाया था। क्या आप जानते हैं कि 31 साल बाद भल्ला कहां है और क्या कर रहा है? अब वह कैसा दिखने लगा है।

कौन हैं भल्ला का रोल करने वाले शहजाद खान

'अंदाज़ अपना अपना' के भल्ला यानी शहजाद खान फिल्म फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। वे दिग्गज दिवंगत एक्टर हामिद अली खान के बेटे हैं, जो मनोरंजन की दुनिया में हिंदू नाम रखकर अजीत के रूप में मशहूर हुए। अजीत खान ने 1940 के दशक से लेकर 1990 के दशक तक इंडस्ट्री में काम किया था और विलेन के तौर पर पहचान बनाई थी। उन्हें 'कालीचरण' के डायलॉग 'सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है' के लिए आज भी लोग याद करते हैं।

 

 

आमिर खान के साथ शहजाद खान ने किया था डेब्यू

58 साल के हो चुके शहजाद खान ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो आमिर खान की भी पहली फिल्म थी। शहजाद ने बाद में 'पुरानी हवेली', 'तिरंगा', 'अंदाज़ अपना अपना', 'बरसात', 'घरवाली बाहरवाली', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'ज्वालामुखी' और 'इत्तेफाक' जैसी कई फिल्मों में काम किया।

 शहजाद पिछली बार 2024 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर 'नाम' में नज़र आए थे। वे छोटे पर्दे पर भी एक्टिव हैं। उन्हें टीवी पर 2023 में पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डेंजर मनी भाई के रोल में देखा गया था। वे टीवी पर 'बेस्ट ऑफ़ लक निक्की', 'शाका लाका बूम बूम', 'हैलो फ्रेंड्स', 'घर जमाई' और 'युग' जैसे सीरियल में भी नज़र आए थे। शहजाद परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं।

PREV

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा