Saiyaara की हीरोइन अनीत पड्डा को मिली नई फिल्म, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Published : Aug 26, 2025, 01:30 PM IST
Saiyaara Actress Aneet Padda Upcoming Film

सार

Aneet Padda को YRF की अगली रोमांटिक ड्रामा फिल्म मिल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा इस प्रोजेक्ट को निर्देशित करेंगे। डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की सफलता के बाद अनीत को Gen Z की नई रोमांस क्वीन कहा जा रहा है।

रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा को करियर की दूसरी फिल्म मिल गई है। पहली मूवी की तरह यह फिल्म भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करेंगे। जबकि 'बैंड बाजा बारात', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर इसे निर्देशित करेंगे। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि अनीत की डेब्यू फिल्म की तरह ही यह भी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। कहा यह भी जा रहा है कि 22 साल की एक्ट्रेस ने यह फिल्म साइन भी कर ली है।

आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में अनीत पड्डा ही क्यों?

मिड डे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा दोनों एक्टर्स (अहान पांडे और अनीत पड्डा) के करियर पर पैनी नज़र रख रहे हैं। 'सैयारा' की सफलता के बाद अनीत जेन Z के लिए रोमांस का चेहरा बन चुकी हैं। आदित्य को लगता है कि मनीष शर्मा की अगली रोमांटिक ड्रामा मूवी के लिए वे परफेक्ट चॉइस होंगी।"

क्या होगा अनीत पड्डा की अगली फिल्म का टाइटल?

रिपोर्ट में यह भी साफ़ किया गया है कि अनीत पड्डा की अगली फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन 'टाइगर 3' के बाद मनीष शर्मा इस फिल्म से निर्देशन में वापसी करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी पंजाब में बेस्ड होगी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि अनीत पड्डा के अपोजिट एक्टर की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन यह फिल्म अगले साल की पहली छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी।

अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' के बारे में

'सैयारा' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 18 जुलाई 2025  को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। सिर्फ 45 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट लगभग 327.96 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस करीब 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

साल 2025 में इन 6 फिल्मों ने की बंपर कमाई, क्या 'धुरंधर' दे पाएगी टक्कर
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ने फोड़ा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई