
रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा को करियर की दूसरी फिल्म मिल गई है। पहली मूवी की तरह यह फिल्म भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करेंगे। जबकि 'बैंड बाजा बारात', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर इसे निर्देशित करेंगे। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि अनीत की डेब्यू फिल्म की तरह ही यह भी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। कहा यह भी जा रहा है कि 22 साल की एक्ट्रेस ने यह फिल्म साइन भी कर ली है।
मिड डे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा दोनों एक्टर्स (अहान पांडे और अनीत पड्डा) के करियर पर पैनी नज़र रख रहे हैं। 'सैयारा' की सफलता के बाद अनीत जेन Z के लिए रोमांस का चेहरा बन चुकी हैं। आदित्य को लगता है कि मनीष शर्मा की अगली रोमांटिक ड्रामा मूवी के लिए वे परफेक्ट चॉइस होंगी।"
रिपोर्ट में यह भी साफ़ किया गया है कि अनीत पड्डा की अगली फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन 'टाइगर 3' के बाद मनीष शर्मा इस फिल्म से निर्देशन में वापसी करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी पंजाब में बेस्ड होगी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि अनीत पड्डा के अपोजिट एक्टर की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन यह फिल्म अगले साल की पहली छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी।
'सैयारा' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। सिर्फ 45 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट लगभग 327.96 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस करीब 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।