'मर्द की तरह...', मिमिक्री आर्टिस्ट पर भड़के सुनील शेट्टी, देखें VIRAL VIDEO

Published : Aug 26, 2025, 11:15 AM IST
Suniel Shetty Angry

सार

Sunil Shetty ने भोपाल के एक इवेंट में मिमिक्री आर्टिस्ट को फटकार लगाई, कहा कि उसकी mimicry बहुत घटिया थी और उसे Sunil Shetty बनने में अभी बहुत समय है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खासी हलचल मचा दी है। 

Suniel Shetty Viral Video: बॉलीवुड में अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट को फटकार लगाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो हाल ही में भोपाल में हुए एक इवेंट का है, जिसमें सुनील शेट्टी मेहमान के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान एक लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट ने उनके सामने उनकी नक़ल की, जो उन्हें पसंद नहीं आई। 'धड़कन' के एक्टर ने भरे इवेंट में माइक लेकर उस कलाकार को फटकार लगा दी, जिसके बाद उसने इसे मजाकिया लहजे में लेते हुए उनसे बात माफ़ी मांग ली।

सुनील शेट्टी ने लगाई मिमिक्री आर्टिस्ट को फटकार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील शेट्टी के हाथ में माइक है और वे वहां मौजूद जनता के साथ-साथ उस मिमिक्री आर्टिस्ट से भी बात कर रहे हैं। अन्ना कह रहे हैं, "तालियां बजाइए आप लोग...और कब से ये भाईसाब...अंजलि...अलग-अलग डायलॉग्स बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज़ में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है। जब सुनील शेट्टी बोलता है तो मर्द की तरह बोलता है। ये बच्चे की तरह बोल रहा था। जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए। खराब नक़ल नहीं करनी चाहिए।"

 

 

सुनील शेट्टी बोले- कोशिश भी मत करना बेटा

सुनील शेट्टी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मिमिक्री आर्टिस्ट को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा, "कोशिश करना भी मत बेटा। अभी बहुत टाइम है। सुनील शेट्टी बनने में बहुत टाइम है तुझे। सिर्फ बाल बांधने से कुछ नहीं होता। बच्चा है। सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्म देखी नहीं है इसने...हां। कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं।" इसके आगे सुनील शेट्टी ने जनता से मुखातिब होते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, " लेकिन बहुत-बहुत सारा प्यार आप लोगों को।"

सुनील शेट्टी के वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन

सुनील शेट्टी का वीडियो देखने के बाद  इंटरनेट यूजर्स उन्हें मिमिक्री आर्टिस्ट की सरेआम बेइज्ज़ती करने के लिए फटकार लगा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "धड़कन फिल्म का एक डायलॉग याद आ गया। तू कल भी बदतमीज था और आज भी बदतमीज है।" एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "स्टेज पर एक बड़े कलाकार को छोटे कलाकार की सरेआम बेइज्ज़ती नहीं करनी चाहिए। ये घमंड के अलावा कुछ नहीं है और कहावत है कि घमंडी का सिर नीचा।" एक यूजर ने लिखा, "ज़्यादा घमंड मत करो...मिट्टी में ही मिलना है।"

सुनील शेट्टी की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार 'केसरी वीर' में दिखे सुनील शेट्टी आगे 'वेलकम टू दि जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में नज़र आएंगे। दोनों ही फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन और प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई