
Junior NTR Upcoming Movie Cancelled: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। इसका खमियाजा जूनियर एनटीआर को अपनी एक अन्य फिल्म में भुगतना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को बंद कर दिया है। दरअसल, 'वॉर 2' के बाद निर्माता आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के बैनर तले जूनियर एनटीआर को लीड रोल में लेकर स्पाय एक्शन फिल्म 'एजेंट विक्रम' बना रहे थे। लेकिन 'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस पर हाल देख उन्होंने इसे बनाने का विचार त्याग दिया है।
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में YRF से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा, "YRF जूनियर एनटीआर की पैन इंडिया पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए एजेंट विक्रम के किरदार पर एक स्पिन ऑफ बनाने की तैयारी कर रहे थे। प्रोडक्शन हाउस की क्रिएटिव टीम ने पहले ही एजेंट विक्रम पर एक अलग फिल्म डेवलप करना शुरू शुरू कर दिया था। लेकिन 'वॉर 2' की विफलता से पूरी प्रोसेस रुक गई है।" बता दें कि विक्रम जूनियर एनटीआर द्वारा ‘वॉर 2’ में निभाया गया किरदार है।
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि आदित्य चोपड़ा ने एजेंट विक्रम के स्पिन ऑफ पर आगे ना बढ़ने का संकेत दे दिया है। साथ ही यह तय किया है कि वे आगे स्पाय यूनिवर्स को नया रूप देंगे। सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "एजेंट विक्रम पर आगे बढ़ना अब व्यवहारिक कदम नहीं है। आदित्य चोपड़ा ने जूनियर एनटीआर को भी यह बता दिया है और वे भी इस बात से सहमत हैं। वे सौहार्दपूर्ण तरीके से प्रोडक्शन हाउस से अलग हो गए हैं। अब वे आगे YRF स्पाय यूनिवर्स की किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे।
14 अगस्त को रिलीज हुई 'वॉर 2' ने पहले दो दिन भारत में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद कमाई में लगातार गिरावट आती गई और 12वां दिन आते-आते यह 2.25 करोड़ पर पहुंच गई है। 12 दिन में फिल्म की कुल कमाई 224.25 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 325 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' है, जिसमें आलिया भट्ट और सरवरी वाघ की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।