Govinda का बेटा कर रहा 'सैयारा' से बेहतर फिल्म! तलाक की ख़बरों के बीच पत्नी सुनीता का खुलासा

Published : Aug 26, 2025, 07:57 AM IST
Govinda Son Yashwardhan Debut

सार

Govinda के बेटे Yashvardhan जल्द फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी Rasha Thadani से दोस्ती भी चर्चा में है। Govinda की पत्नी Sunita ने कहा कि Yash को ‘Saiyara’ से भी बेहतर फिल्म मिली है। परिवार में तलाक की खबरों पर सफाई दी गई है।

Govinda Son Debut: बेटी टीना के फ्लॉप डेब्यू के बाद अब गोविंदा का बेटा यशवर्धन फिल्मों में कदम रखने जा रहा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। इन दिनों अपने तलाक की ख़बरों की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं सुनीता ने यह दावा भी किया है कि यशवर्धन को अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' से भी बेहतर फिल्म मिली है। बातचीत के दौरान उन्होंने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ यश की बॉन्डिंग के बारे में भी बात की।

बेटे यश के डब्यू पर क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता?

ईट ट्रेवल रिपीट से बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा से गोविंदा के फैन्स के कुछ कमेंट्स पर रिएक्शन मांगा गया था। एक फैन का कमेंट था, "यशवर्धन इतना हैंडसम है। सैयारा में उसे ही होना चाहिए था।" सुनीता ने इस कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "काश! लेकिन उससे बेटर फिल्म रहा है यश।" हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह दावा किया कि उन्होंने अभी तक 'सैयारा' नहीं देखी है। लेकिन उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। वे कहती हैं, "मैंने अभी तक देखी (सैयारा) नहीं है। मैं देखूंगी। मुझे देखना है। अभी 14 तारीख को शायद आ रही है है नेटफ्लिक्स पर। लेकिन अच्छा है। आने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं। मैं चाहती हूं सभी बच्चे खूब नाम कमाएं।"

रवीना टंडन की बेटी संग कैसी है यश की बॉन्डिंग?

गोविंदा और सुनीता के बेटे यश की रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी से अच्छी दोस्ती है। उनकी बॉन्डिंग को लेकर सुनीता ने कहा, "यश के साथ है उसकी (दोस्ती)। मैं अभी तक उससे मिली नहीं हूं, जैसे उससे (रवीना) मिली थी। लेकिन रवीना ने मुझे फोन किया था ट्रायल (आज़ाद के) में आने के लिए। मैं जयपुर में थी। खाटू श्याम। मैं पूजा कर रही थी। तो मैंने कहा मैं नहीं आ सकती। लेकिन मैंने थिएटर में जाकर पिक्चर देखी। अच्छी लगी मुझे। वह (राशा) बहुत स्वीट गर्ल है। रवीना के बचपन की याद आती है।"

गोविंदा- सुनीता के तलाक की ख़बरों का सच!

हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी लगा दी है और बांद्रा फैमिली कोर्ट में उनकी सुनवाई जारी है। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया था। उनकी बेटी टीना ने भी इन ख़बरों को बेबुनियाद बताया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा