
Anil Kapoor welcomed with flowers returned home: अनिल कपूर को अक्सर शूटिंग के लिए घर से बाहर जाना होता है। कभी विदेश तो कभी देश के कई हिस्सों में वे जाते हैं, पर जब भी वे जर्नी से लौटते हैं, तो हर बार घर पर एक खास और ग्रेंड वेलकम किया जाता है। इस स्वागत को इतना खास बनाता है पूरा परिवार, जिसमें बच्चे सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर सबसे आगे रहते हैं। वहीं पत्नी सुनीता तो शादी के बाद से लगातार ये काम करती चली आ रही हैं।
VOOT पर अनुपम खेर के होस्टिंग वाले शो में अनिल कपूर को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया था। इसके बाद अनुपम खेर ने ये बड़ा खुलासा किया कि अनिल कपूर यदि दो दिन के लिए भी घर से बाहर जाते हैं, लेकिन वे जब लौटते हैं तो हर बार उनके घर फूलों की बारिश होती है। अब तो ये उनके घर का ट्रेडीशन ही बन गया है। अनिल जब भी घर लौटते हैं, तो फूलों और बेहतरीन गुलदस्तों के साथ उन्हें गृह प्रवेश कराया जाता है।
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि तीनों बच्चों सोनम, रिया और हर्ष में कौन उनका सबसे ज्यादा फेवरेट हैं, तो उन्होंने कहा कभी लगता है, ये सोनम है, फिर लगता है ये रिया है, कभी हर्ष फेवरेट लगने लगता है। ये सब बदलते रहते हैं. लेकिन ऑलटाइम फेवरेट तो मेरी सुनीता ही है। इस पर अनुपम ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये भाई तो अपने नंबर बढ़ा रहा है।