मंडे को कम हुआ Animal का कलेक्शन फिर भी पठान-जवान-गदर 2 से आगे रणबीर कपूर की फिल्म

Published : Dec 05, 2023, 08:41 AM IST
animal box office collection day 4 ranbir kapoor film beats jawan pathaan gadar 2 on first monday

सार

Animal Beats Jawan Pathaan Gadar 2 On First Monday. रणबीर कपूर की फिलम एनिमल बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म की कमाई सोमवार को कम रही फिर भी एनिमल ने जवान-पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) की रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर एनिमल (Animal) को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने शानदार शुरुआत की और भारत में सिर्फ 3 दिनों में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। अब फिल्म ने सोमवार का टेस्ट भी पास कर लिया है, हालांकि कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। मंडे को कम कमाई बावजूद एनिमल शाहरुख खान की पठान- जवान और सनी देओल की गदर 2 से आगे रही। 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल में रणबीर के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में है।

कुछ ऐसी रही एनिमल की कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और अगले दो दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। शनिवार को फिल्म ने 66.27 करोड़ और रविवार को 71.46 करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ। सोमवार वीकेंड होने के कारण कलेक्शन में गिरावट आनी तय थी। हालांकि, फिर भी फिल्म ने 39.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो जवान (32.92 करोड़), पठान (26.5 करोड़) और गदर 2 (38.7 करोड़) से ज्यादा है। एनिमल की कुल कमाई अब 241.43 करोड़ रुपए हो गई है, जिसमें से हिंदी में 212.58 करोड़ रुपए, तेलुगु में 26.65 करोड़ रुपए, तमिल में 1.75 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.41 करोड़ और मलयालम में 0.04 करोड़ रुपए हैं। सोमवार को एनिमल की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 48.92% और तेलुगु की ऑक्यूपेंसी 33.30% थी।

कुछ ऐसी है एनिमल की कहानी

एनिमल एक ऐसे शख्स की कहानी हैं, जिसमें उसके पिता के साथ उसके खराब रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म में रणविजय (रणबीर कपूर) को एक एंटी-हीरो के रूप में दिखाया गया है, जो अपने पिता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, जिसमें मशीन गन से 200 लोगों को मारना भी शामिल है। हालांकि, अपनी कई कोशिशों के बावजूद वह अपने पिता (अनिल कपूर) से रिश्ते ,सुधारने को लेकर संघर्ष करता दिखता है। अपने पिता के साथ उसके खराब रिश्तों का असर उसकी पत्नी (रश्मिका मंदाना) के साथ रिश्ते पर पड़ता है।

ये भी पढ़ें...

साउथ की ये 12 फिल्में, 2 देखने मिलेगी इसी साल, 10 का करना होगा इंतजार

10 फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड कमाई, इन 3 का रहा जलवा, जानें TOP पर कौन?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह