शाहरुख़ खान की 'डंकी' का ट्रेलर इस तारीख को होगा रिलीज, सामने आई बड़ी अपडेट

Published : Dec 04, 2023, 06:01 PM IST
Dunki Shah Rukh Khan Movie

सार

शाहरुख़ खान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' और 'जवान' दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं। अब उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है, जो इसकी कहानी का खुलासा करेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'डंकी' के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स इसे 'डंकी ड्राप 4' के रूप में रिलीज करेंगे। इससे पहले ड्राप 1 के रूप में डंकी का टीजर, ड्राप 2 के रूप में इसका गाना 'लुट पुट गया' और ड्राप 3 के रूप में इसका दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज किया जा चुका है।

'डंकी' के ट्रेलर से खुलेगी फिल्म की कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी ड्राप 4 में फिल्म की कहानी उजागर की जाएगी। इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि 'डंकी' का ट्रेलर फिल्म की रिलीज से दो सप्ताह पहले 7 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। उससे भी पहले ऐसी खबर आई थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने फिल्म के ट्रेलर को मंजूरी दे दी है। बताया जाता है कि फिल्म CBFC ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, CBFC के सर्टिफिकेट में 'डंकी' के ट्रेलर की लंबाई का उल्लेख किया गया है। यह ट्रेलर 2 मिनट 41 सेकंड लंबा होगा।

'डंकी' के मेकर्स ने ली थी 6 टीजर की मंजूरी

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'डंकी' के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से 6 टीजर्स की मंजूरी ली थी। 2 नवम्बर को इसका पहला टीजर सामने आया था। बाद में 22 नवम्बर को सॉन्ग 'लुट पुट गया' रिलीज किया गया। तीसरे ड्रॉप के तौर पर फिल्म का दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' 1 दिसंबर को रिलीज किया गया। अब सवाल यह उठता है कि मेकर्स ट्रेलर रिलीज करने के बाद बाकी बचे हुए दो ड्रॉप भी दर्शकों के सामने लाएंगे या नहीं।

राजकुमार हिरानी संग शाहरुख़ खान की पहली फिल्म

'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं और यह उनके साथ शाहरुख़ खान की पहली फिल्म है। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख़ खान की यह इस साल की तीसरी फिल्म है। उनकी पिछली दो फिल्मों में से हर एक ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। 'डंकी' से भी काफी उम्मीद जताई जा रही है। देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन करती है।

और पढ़ें…

पहले वीकेंड Animal रणबीर कपूर की सबसे कमाऊ फिल्म, टॉप 10 में ये शामिल

इन 6 फिल्मों ने 3 दिन में 300 करोड़+ कमाए, चौंका देगी टॉप 2 की कमाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक