शाहरुख़ खान की 'डंकी' का ट्रेलर इस तारीख को होगा रिलीज, सामने आई बड़ी अपडेट

शाहरुख़ खान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' और 'जवान' दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं। अब उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है, जो इसकी कहानी का खुलासा करेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'डंकी' के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स इसे 'डंकी ड्राप 4' के रूप में रिलीज करेंगे। इससे पहले ड्राप 1 के रूप में डंकी का टीजर, ड्राप 2 के रूप में इसका गाना 'लुट पुट गया' और ड्राप 3 के रूप में इसका दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज किया जा चुका है।

'डंकी' के ट्रेलर से खुलेगी फिल्म की कहानी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी ड्राप 4 में फिल्म की कहानी उजागर की जाएगी। इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि 'डंकी' का ट्रेलर फिल्म की रिलीज से दो सप्ताह पहले 7 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। उससे भी पहले ऐसी खबर आई थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने फिल्म के ट्रेलर को मंजूरी दे दी है। बताया जाता है कि फिल्म CBFC ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, CBFC के सर्टिफिकेट में 'डंकी' के ट्रेलर की लंबाई का उल्लेख किया गया है। यह ट्रेलर 2 मिनट 41 सेकंड लंबा होगा।

'डंकी' के मेकर्स ने ली थी 6 टीजर की मंजूरी

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'डंकी' के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से 6 टीजर्स की मंजूरी ली थी। 2 नवम्बर को इसका पहला टीजर सामने आया था। बाद में 22 नवम्बर को सॉन्ग 'लुट पुट गया' रिलीज किया गया। तीसरे ड्रॉप के तौर पर फिल्म का दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' 1 दिसंबर को रिलीज किया गया। अब सवाल यह उठता है कि मेकर्स ट्रेलर रिलीज करने के बाद बाकी बचे हुए दो ड्रॉप भी दर्शकों के सामने लाएंगे या नहीं।

राजकुमार हिरानी संग शाहरुख़ खान की पहली फिल्म

'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं और यह उनके साथ शाहरुख़ खान की पहली फिल्म है। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख़ खान की यह इस साल की तीसरी फिल्म है। उनकी पिछली दो फिल्मों में से हर एक ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। 'डंकी' से भी काफी उम्मीद जताई जा रही है। देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन करती है।

और पढ़ें…

पहले वीकेंड Animal रणबीर कपूर की सबसे कमाऊ फिल्म, टॉप 10 में ये शामिल

इन 6 फिल्मों ने 3 दिन में 300 करोड़+ कमाए, चौंका देगी टॉप 2 की कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December