इन 6 फिल्मों ने 3 दिन में 300 करोड़+ कमाए, चौंका देगी टॉप 2 की कमाई
Bollywood Dec 04 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
6. पठान (2023)
शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म ने तीन में दुनियाभर में 313 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली इस फिल्म की कुल कमाई 1050 करोड़ रुपए रही।
Image credits: Facebook
Hindi
5. एनिमल (2023)
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई है और 3 दिन में वर्ल्डवाइड 360 करोड़ रुपए कमा चुकी है। रणबीर कपूर इस फिल्म के लीड हीरो हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
4. जवान (2023)
एटली कुमार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और शाहरुख़ खान इसके लीड हीरो हैं। फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 383 करोड़ और लाइफटाइम 1150 करोड़ रुपए की कमाई की।
Image credits: Facebook
Hindi
3. KGF Chapter 2 (2022)
यश स्टारर इस फिल्म ने 2 दिन में ही 300 करोड़ कमाए, जबकि 4 दिन में कलेक्शन 400 करोड़ हो गया था। प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1177.9 करोड़ रुपए रहा।
Image credits: Facebook
Hindi
2. RRR (2022)
2 दिन में 371 करोड़ और 3 दिन में 502 कारोड़ कमाने वाली इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1250.9 करोड़ रहा था। एस.एस. राजामौली डायरेक्टेड इस फिल्म के हीरो राम चारण और जूनियर NTR हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
1. बाहुबली 2 (2017)
प्रभास स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली हैं। फिल्म ने 2 दिन में वर्ल्डवाइड 382.5 करोड़, तीन दिन में 540 करोड़ और लाइफटाइम 1742.3 करोड़ रुपए कमाए थे।