Hindi

दुनियाभर में Animal का गदर, ग्लोबल BOX OFFICE पर TOP पर रणबीर कपूर

Hindi

रणबीर कपूर की Animal का धमाल

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज के साथ हर तरफ छा गई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके कमाई के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Animal की इंडिया में कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को ओपनिंग वीकेंड पर भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने इंडिया में ओपनिंग वीकेंड पर 233 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

Image credits: instagram
Hindi

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर Animal

रणबीर कपूर की एनिमल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग वीकेंड पर एनिमल ने 340 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

Animal ने रचा इतिहास

Animal अपनी रिलीज के साथ ही देश-दुनिया में गदर मचा रही है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 340 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप पर रणबीर कपूर की एनिमल

मास्टर-RRR के बाद एनिमल तीसरी इंडियन फिल्म है जिसने ओपनिंग वीकेंड पर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्पॉट हासिल किया है। ये टॉप पोजिशन हासिल करने वाली हिंदी ओरिजन की पहली फिल्म बनी है।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल ने पछाड़ा इंटरनेशनल फिल्मों को

खबरों की मानें तो एनिमल ने इंटरनेशनल फिल्मों को पछाड़ दिया है। नेपोलियन ने वीकेंड में 300 करोड़ और हंगर गेम्स ने तीन दिन में 250 करोड़ कमाए थे। एनिमल का कलेक्शन 340 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल का रविवार वर्ल्डवाइड कलेक्शन

एनिमल ने रविवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, फिल्म ने शनिवार को 110 करोड़ और शुक्रवार को 114 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: instagram

BJP की आंधी के बीच Sam Bahadur रही हाउसफुल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

RK की मूवी 360 CR पार, BJP ही नहीं Animal के लिए भी सुपर रहा सनडे

5 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए 250 CR, विदेशों में बनाया रिकॉर्ड

दूसरे दिन वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली 6 फिल्म, TOP पर Animal नहीं