एनिमल मूवी इस समय थिएटर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ये मूवी 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है।
एनिमल मूवी ने चार राज्यों में इलेक्शन रिजल्ट के बीच भी अपनी स्पीड बरकरार रखी है। फिल्म ने 3 दिसंबर को 71 करोड़ रुपए कमाए हैं।
एनिमल ( Animal ) मूवी को लेकर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है। हालांकि बॉबी देओल को स्क्रीन पर कम समय मिलने से उनके फैंस नाराज़ हैं।
बॉबी देओल के लिए संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में बहुत सीमित स्क्रीन टाइमिंग था । एक्टर ने इस मुद्दे पर अपनी राय ज़ाहिर की है।
बॉबी देओल ने कहा कि भले ही इस किरदार का स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन रोल बेहद अहम था ।
बॉबी देओल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पास और सीन हों, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास बस यही है।
बॉबी देओल ने कहा कि मैं अपने करियर के उस मोड़ पर हैं, जहां ईश्वर को थैंक्स कर सकता हूं कि संदीप रेड्डी वांग ने मुझे इस रोल के लिए चुना ।
बॉबी ने कहा कि मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिनों का काम है। मैं पूरी फिल्म में नहीं रहूंगा। हालांकि मुझे यकीन था कि लोग मुझे नोटिस करेंगे।
बॉबी ने कहा कि उन्हें कभी इसका एहसास नहीं हुआ। दर्शक उन्हें इतना प्यार करते हैं। यह ऐसा है जैसे वाह! यह अद्भुत है,'' ।
बॉबी देओल का मानना है कि उनके एनिमल कैरेक्टर पर स्पिन-ऑफ की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "लोगों ने किरदार को इतना पसंद किया है कि इसका स्पिन-ऑफ होना चाहिए।
बॉबी ने कहा कि यह एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है। लोग आपके काम की तारीफ करते हैं, वे आपको इस किरदार में और अधिक देखना चाहते हैं। यह अच्छा लगता है।"
एनिमल में बॉबी देओल ने खलनायक अबरार हक का किरदार अदा किया है। महज दो से तीन सीन में ही उन्होंने अपना असर छोड़ दिया है।