Hindi

Animal में शॉर्ट स्क्रीन स्पेस पर Bobby Deol ने किया बड़ा खुलासा

Hindi

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एनिमल

एनिमल मूवी इस समय थिएटर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ये मूवी 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3 दिसंबर को एनिमल की कमाई

एनिमल मूवी ने चार राज्यों में इलेक्शन रिजल्ट के बीच भी अपनी स्पीड बरकरार रखी है। फिल्म ने 3 दिसंबर को 71 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल के फैंस ने जताई नाराज़गी

एनिमल ( Animal ) मूवी को लेकर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है। हालांकि बॉबी देओल को स्क्रीन पर कम समय मिलने से उनके फैंस नाराज़ हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी

बॉबी देओल के लिए संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में बहुत सीमित स्क्रीन टाइमिंग था । एक्टर ने इस मुद्दे पर अपनी राय ज़ाहिर की है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल ने अपने रोल को बतााया खास

बॉबी देओल ने कहा कि भले ही इस किरदार का स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन रोल बेहद अहम था ।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल के पास लिमिटेड ऑप्शन

बॉबी देओल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पास और सीन हों, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास बस यही है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल ने कहा वांगा को थैंक्स

बॉबी देओल ने कहा कि मैं अपने करियर के उस मोड़ पर हैं, जहां ईश्वर को थैंक्स कर सकता हूं कि संदीप रेड्डी वांग ने मुझे इस रोल के लिए चुना ।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल को फिल्म के रोल के बारे में था पहले से पता

बॉबी ने कहा कि मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिनों का काम है। मैं पूरी फिल्म में नहीं रहूंगा। हालांकि मुझे यकीन था कि लोग मुझे नोटिस करेंगे।

Image credits: Bobby Deol instagram
Hindi

दर्शकों के प्यार से सरप्राइज हैं बॉबी देओल

बॉबी ने कहा कि उन्हें कभी इसका एहसास नहीं हुआ। दर्शक उन्हें इतना प्यार करते हैं। यह ऐसा है जैसे वाह! यह अद्भुत है,'' ।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल ने जताई उम्मीद

बॉबी देओल का मानना ​​है कि उनके एनिमल कैरेक्टर पर स्पिन-ऑफ की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "लोगों ने किरदार को इतना पसंद किया है कि इसका स्पिन-ऑफ होना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल ने बताई दिल की बात

बॉबी ने कहा कि यह एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है। लोग आपके काम की तारीफ करते हैं, वे आपको इस किरदार में और अधिक देखना चाहते हैं। यह अच्छा लगता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी देओल की एक्टिंग का चला जादू

एनिमल में बॉबी देओल ने खलनायक अबरार हक का किरदार अदा किया है। महज दो से तीन सीन में ही उन्होंने अपना असर छोड़ दिया है।

Image credits: instagram

दुनियाभर में Animal का गदर, ग्लोबल BOX OFFICE पर TOP पर रणबीर कपूर

BJP की आंधी के बीच Sam Bahadur रही हाउसफुल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

RK की मूवी 360 CR पार, BJP ही नहीं Animal के लिए भी सुपर रहा सनडे

5 करोड़ में बनी मूवी ने कमाए 250 CR, विदेशों में बनाया रिकॉर्ड