200 करोड़ की Singham Again के सेट पर जबरदस्त एक्सीडेंट, ये सुपरस्टार हुआ घायल

Ajay Devgn Injury During Singham Again Fight Sequence. अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वे फिल्म के फाइट सीक्वेंस के दौरान चोट लग गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म के शूटिंग सेट से जबरदस्त एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर रोहित शेट्टी और उनकी टीम विले पार्ले में शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान एक एक्शन सीक्वेंस में फिल्म के लीड हीरो अजय देवगन की आंख में चोट लग गई। मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन एक कॉम्बैट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी गलती से एक झटका उनके चेहरे पर लगा, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई।

अजय देवगन ने लिया शूटिंग

Latest Videos

सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अजय देवगन ने कुछ घंटों का ब्रेक लिया और डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया। इसी दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खलनायकों से जुड़े अन्य सीन्स की शूटिंग की। वहीं, खबर ये भी है कि इलाज के बाद अजय ने दोबारा शूटिंग की। अजय के लिए कहा जाता है कि वे अपने काम पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने देते हैं। इसी बीच खबर है कि सिंघम अगेन की टीम अब फिल्म सिटी में शूटिंग जारी रखेगी।

Singham Again में भारी भरकम स्टारकास्ट

रोहित शेट्टी फिल्म सिंघम अगेन के साथ एक एम्बिशियस टीम लेकर आए हैं। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। वहीं, शिल्पा शेट्टी डीसीपी अंजलि शेट्टी, दीपिका डीसीपी शक्ति शेट्टी और टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या पांडे के किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में सोनू सूद, प्रकाश राज, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ जाधव भी हैं। फिल्म 2024 में रिलीज होगी। आपको बता दें कि इसके पहले आई रोहित शेट्टी सिंघम और सिंघम रिटर्न ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। दोनों ही फिल्मों में अजय देवगन लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें...

खत्म हुई BB17 के घर में मोहल्लेबाजी, क्यों लगा दिल-दिमाग-दम पर ताला?

दुनियाभर में Animal का गदर, ग्लोबल BOX OFFICE पर TOP पर रणबीर कपूर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना