Hindi

खत्म हुई BB17 के घर में मोहल्लेबाजी, क्यों लगा दिल-दिमाग-दम पर ताला?

Hindi

Bigg Boss 17 में जबरदस्त ट्विस्ट

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 17 के घर से एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि प्रतिभागियों के गेम में नया ट्विस्ट आने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 17 के मेकर्स की प्लानिंग

सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के मेकर्स ने शो में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले है। कहा जा रहा है कि अब बिग बॉस के घर में अब कोई मोहल्ला नहीं बचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

दिल-दिमाग-दम के मकान पर ताला

बिग बॉस 17 के मेकर्स, जो न्यू ट्विस्ट लाने वाले है, उसके तहत दिल-दिमाग-दम के मकान पर ताला लगा दिया जाएगा यानी अब मोहल्लेबाजी खत्म होगी।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स को झटका

बिग बॉस 17 में इस बार प्रतिभागियों को दिल-दिमाग-दम के घर में बांटा था, लेकिन अब इसे बंद कर कंटेस्टेंट्स को तगड़ा झटका दिया जाएगा और पूरा गेम पलट जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस का नया प्लान

एक फैन पेज पर चल रही खबर की मानें तो सभी कंटेस्टेंट्स को मकानों से बहार कर दिया जाएगा 3 ग्रुप्स में बांट दिया जाएगा। वहीं, प्रतिभागियों को अब सोने के लिए स्लीपिंग बैग दिए जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस बनाएंगे 3 Groups

बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के ग्रुप्स बनाएंगे। पहले ग्रुप में पीछे बैठकर गॉसिप करने वाले होंगे। दूसरे में वो होंगे जिन्होंने 100 परसेंट खेला। तीसरे में वो जिनकी कोई पहचान नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 17 के प्रतिभागी

Bigg Boss 17 में सना सईद खान, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, खानजादी, मुनव्वर फारूखी, मनारा चोपड़ा, समर्थ जुरैल, ईशा मलवीय, नील भट्ट, आदि प्रतिभागी हैं।

Image credits: instagram

GHKKPM के 4 Twists: शो में इस शख्स की होगी मौत

Spoiler Alert: छोटी अनु की इस गलती की वजह से परेशान हुई Anupmaa

BB17 में इस शख्स ने किया अंकिता लोखंडे को टॉर्चर, खूब रोईं एक्ट्रेस

बिग बी नहीं बल्कि ये एक्टर है TV पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला होस्ट!