Spoiler Alert: छोटी अनु की इस गलती की वजह से परेशान हुई Anupmaa
TV Dec 03 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पाखी ने चली यह चाल
अनुपमा में हर दिन खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी, छोटी अनु को उसकी मां अनुपमा के खिलाफ जमकर भड़का रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी की हुई अधिक से लड़ाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी की तबीयत एकदम से खराब हो जाएगी, जिसकी वजह से बा परेशान हो जाएंगे। वहीं पाखी और अधिक के बीच जोरदार बहस होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस दौरान अधिक, पाखी से कहेगा कि तुम मां बनने लायक ही नहीं हो। यह सब बातें सुनने के बाद पाखी फूट-फूटकर रोने लगेगी। और अधिक के पैर पक
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु ने किया यह काम
दूसरी तरफ छोटी की स्कूल की एक लड़की की फैमिली अनुपमा से मिलेगी और बताएगी कि छोटी उनकी बेटी को स्कूल में परेशान करती है और उसे अलग-अलग नामों से बुलाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई परेशान
फिर वो लोग अनुपमा को अपने फोन में सबूत भी दिखाएंगे। छोटी अपनी शिकायत घर पहुंचने पर डर जाएगी। वहीं अनुपमा यह सब सुनने के बाद परेशान हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब देखना यह है कि अनुपमा इस स्थिति को कैसे संभालेगी। क्या उसे सभी लोग एक बार फिर से इन सबके लिए दोषी ठहराया जाएगा?
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ने किया था यह काम
आपको बता दें पिछले दिनों अनुज कपाड़िया ने अनुपमा पर छोटी अनु पर ध्यान न देने और हमेशा शाहों के साथ व्यस्त रहने का आरोप लगाया था।