Hindi

कौन है यह शख्स, जिसकी वजह रो रहे बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट?

Hindi

बिग बॉस 17 में चल रहा खूब ड्रामा

सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल। दरअसल इन दिनों शो में आए यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका खबरों में छा गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तहलका की हुई थी लड़ाई

कुछ दिनों पहले तहलका ने अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई की थी। पहले उन्होंने अभिषेक की टी-शर्ट खींची थी और फिर उन्हें धक्का भी दे दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने लिया यह फैसला

तहलका का ऐसा व्यवहार देखकर बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकालने का फैसला किया। फिर वीकेंड का वार में करण जौहर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने किया तहलका को बाहर

करण ने कहा, 'तहलका आपको इस घर से निकाला जाता है।' ये सुनने के बाद अंकिता और बाकी सभी घर वालों की आंखो में आंसू आ जाते है।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी कंटेस्टेंट हुए इमोशन

इसके बाद तहलका के बेस्ट फ्रेंड अरुण कैमरे के सामने हाथ जोड़े बिग बॉस से गुजारिश करते हुए कहते हैं कि बिग बॉस प्लीज मेरे भाई को एक आखिरी मौका दे दों।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिषेक ने बिग बॉस से मांगी माफी

इसके बाद अभिषेक भी तहलका को पकड़कर रोने लगे और कहते हैं कि बिग बॉस मैं एलिमिनेशन नहीं चाहता हूं। बिग बॉस प्लीज सॉरी। वहीं विक्की जैन भी इमोशनल हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं तहलका?

आपको बादें तहलका की जाने की वजह से सभी की आंखों में खूब आंसू आए हैं। तहलका की घर में सबसे काफी अच्छी बॉन्डिंग थी।

Image credits: Social Media

कौन है यह 26 साल की एक्ट्रेस, जो 20 बार बन चुकी दुल्हन

YRKKH Twist: मौत से पहले अभिरा ने ऐसे पूरी की अक्षरा की आखिरी इच्छा

Bigg Boss 17 का Maha Spoiler: शो में इस कपल का हुआ ब्रेकअप

Bigg Boss की आवाज विजय विक्रम सिंह को इस वजह से मिल रही धमकियां