कौन है यह शख्स, जिसकी वजह रो रहे बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट?
TV Dec 03 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस 17 में चल रहा खूब ड्रामा
सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल। दरअसल इन दिनों शो में आए यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका खबरों में छा गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
तहलका की हुई थी लड़ाई
कुछ दिनों पहले तहलका ने अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई की थी। पहले उन्होंने अभिषेक की टी-शर्ट खींची थी और फिर उन्हें धक्का भी दे दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
करण ने लिया यह फैसला
तहलका का ऐसा व्यवहार देखकर बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकालने का फैसला किया। फिर वीकेंड का वार में करण जौहर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
करण ने किया तहलका को बाहर
करण ने कहा, 'तहलका आपको इस घर से निकाला जाता है।' ये सुनने के बाद अंकिता और बाकी सभी घर वालों की आंखो में आंसू आ जाते है।
Image credits: Social Media
Hindi
सभी कंटेस्टेंट हुए इमोशन
इसके बाद तहलका के बेस्ट फ्रेंड अरुण कैमरे के सामने हाथ जोड़े बिग बॉस से गुजारिश करते हुए कहते हैं कि बिग बॉस प्लीज मेरे भाई को एक आखिरी मौका दे दों।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक ने बिग बॉस से मांगी माफी
इसके बाद अभिषेक भी तहलका को पकड़कर रोने लगे और कहते हैं कि बिग बॉस मैं एलिमिनेशन नहीं चाहता हूं। बिग बॉस प्लीज सॉरी। वहीं विक्की जैन भी इमोशनल हो जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन हैं तहलका?
आपको बादें तहलका की जाने की वजह से सभी की आंखों में खूब आंसू आए हैं। तहलका की घर में सबसे काफी अच्छी बॉन्डिंग थी।