Hindi

BB17 में इस शख्स ने किया अंकिता लोखंडे को टॉर्चर, खूब रोईं एक्ट्रेस

Hindi

अंकिता का हुआ झगड़ा

सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। शो में अंकिता लोखंडे और मनारा के बीच खूब झगड़ा हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा ने अंकिता से कही यह बात

दरअसल हुआ यह कि विक्की जैन, सना रईस खान और अंकिता एक साथ बैठे रहते हैं। इस बीच मनारा कहती हैं कि मन-मन में जो आप सिप-सिप कर रही हो, वो मत करिए।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे

मनारा की बात यह सुनकर अंकिता वहां से उठकर चली जाती हैं। फिर वो सना से कहती हैं कि मैं इस लड़की से परेशान हो गई हूं। मैं ऐसे लोगों के साथ रह नहीं सकती हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा ने किया अंकिता को टॉर्चर

फिर अंकिता अपने पति विक्की से कहती हैं कि मनारा मुझे टॉर्चर करती है। अगर उसे लगता है कि वो बहुत कूल लग रही है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता हुईं इमोशनल

अंकिता यह सब कहने के बाद फूट-फूटकर रोने लगती हैं और विक्की से बोलती हैं कि उन्हें घर जाना है। ऐसे में विक्की, अंकिता को शांत करने की कोशिश करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दूसरी ओर ईशा और समर्थ की भी लड़ाई हो जाती है। ऐसे में लगता है कि शो का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।

Image credits: Social Media

बिग बी नहीं बल्कि ये एक्टर है TV पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला होस्ट!

कौन है यह शख्स, जिसकी वजह रो रहे बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट?

कौन है यह 26 साल की एक्ट्रेस, जो 20 बार बन चुकी दुल्हन

YRKKH Twist: मौत से पहले अभिरा ने ऐसे पूरी की अक्षरा की आखिरी इच्छा