Hindi

GHKKPM के 4 Twists: शो में इस शख्स की होगी मौत

Hindi

रीवा ने मांगी ईशान से माफी

'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रीवा, ईशान से माफी मांगने गई है। वहीं ईशान उसे माफ करने से इंकार कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि का हुआ बुरा हाल

वहीं सवि अपने दादा कि तबियत खराब होने के बाद उनसे हॉस्पिटल में मिलने जाती है। वहां पर विनायक उसे खूब खरी खोटी सुनाता है। यह सब देखकर सवि का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हुई गायब

सवि को परेशान देखकर ईशान जानने की कोशिश करेगा कि सवि को क्या हुआ है। इसके बाद सवि हॉस्टल से गायब होने जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा सवि से जबरदस्ती शादी

इसके बाद जेल से बाहर आते ही समृद्ध सवि और उसके पुरे परिवार को किडनैप कर लेगा और फिर समृद्ध, सवि से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि कर लेगी शादी

वहीं सवि के मना करने पर समृद्ध, विनायक को गोली मार देगा। ऐसे में सवि डर जाएगी और उससे शादी करने के लिए हां कह देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सवि घबरा जाएगी

इस बीच सवि की आंख खुलेगी और उसे पता चलेगा कि वो तो केवल एक सपना देख रही है। इस सपने की वजह से सवि बुरी तरह घबरा जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को हुई सवि की चिंता

सवि की ऐसी हालत देखकर ईशान को उसकी चिंता होगी। ऐसे में वो उसका हाथ पकड़ लेगा। इसी बीच रीवा, ईशान और सवि को रंगे हाथ पकड़ लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा लेगी सवि-ईशान से बदला

इसके बाद रीवा को लगने लगेगा कि ईशान और सवि के बीच कुछ चल रहा है। इसके बाद वो दोनों को परेशान करने के लिए खतरनाक प्लान बनाएगी।

Image credits: Social Media

Spoiler Alert: छोटी अनु की इस गलती की वजह से परेशान हुई Anupmaa

BB17 में इस शख्स ने किया अंकिता लोखंडे को टॉर्चर, खूब रोईं एक्ट्रेस

बिग बी नहीं बल्कि ये एक्टर है TV पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला होस्ट!

कौन है यह शख्स, जिसकी वजह रो रहे बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट?