सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब सलमान खान की Tiger 3 OTT पर, जानें कब-कहां होगी स्ट्रीम

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान की टाइगर 3 अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसकी डिटेल सामने आ गई है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456.81 करोड़ और इंडिया का 336.01 करोड़ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3), रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर की रिलीज के बाद भी थिएटर्स में डटी हुई है। फिल्म की रिलीज को 21 दिन हो गए हैं। इसी बीच टाइगर 3 को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज के महीनेभर बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अजेमन प्राइम वीडियो पर देखने मिल सकती है। हालांकि, अभी टाइगर 3 की ओटीटी पर रिलीज डेट रिवील नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि 12 दिसंबर के बाद ये स्ट्रीम हो सकती है।

सलमान खान की टाइगर 3 का कलेक्शन

Latest Videos

सलमान खान की टाइगर 3 की रिलीज को 21 दिन हो गए हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 21वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने इंडिया में अभी तक 336.01 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456.81 करोड़ हो गया है। बता दें कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म टाइगर 3,2017 में आई टाइगर जिंदा है का फॉलोअप है।

टाइगर 3 को मिली थी अच्छी ओपनिंग

लगातार फ्लॉप हो रहे सलमान खान को टाइगर 3 से काफी उम्मीदें थी। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 59.25 करोड़ और तीसरे दिन 44.3 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 148.50 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं पहले वीक फिल्म की कमाई 188.25 करोड़ रुपए थी। टाइगर 3 ने दूसरे वीकेंड तक 282.30 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, अब फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम हो गई है। 300 करोड़ के बजट में बनी टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

FLOP की हैट्रिक, मेकर्स का घाटा करने वाले इस हीरो पर 1000 Cr का दांव

Animal रणबीर कपूर ने इस साल के 2 सुपरस्टार्स को दी मात, बनाए 6 रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh